RIP Dharmendra : धर्मेंद्र के निधन पर IFFI के मंचीय कार्यक्रम एक दिन के लिए रद्द, 28 नवंबर को समाप्त होगा महोत्सव
गोवा एंटरटेनमेंट सोसाइटी (ईएसजी) ने अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद सोमवार को भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के सभी मंचीय कार्यक्रमों को एक दिन के लिए रद्द कर दिया। धर्मेंद्र का सोमवार सुबह 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
धर्मेंद्र ने "दिल भी तेरा हम भी तेरे" से अपने करियर की शुरुआत की और ‘‘शोले'', "चुपके-चुपके", "सत्यकाम", "अनुपमा", "सीता और गीता" जैसी कई हिट फ़िल्मों में मुख्य भूमिकाएं निभाईं। राज्य सरकार द्वारा संचालित ईएसजी ने एक बयान में कहा कि महोत्सव के तहत फिल्मों का प्रदर्शन जारी रहेगा, लेकिन मंच पर होने वाले कार्यक्रम एक दिन के लिए रद्द कर दिए गए हैं।
ईएसजी के शासी निकाय के सदस्य शर्मद पई रायतुरकर ने बताया कि महान अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के मद्देनजर, आज के लिए निर्धारित सभी मनोरंजन कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। हालांकि, सभी स्थानों पर फिल्म प्रदर्शन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेंगे। 20 नवंबर से शुरू हुआ यह महोत्सव 28 नवंबर को समाप्त होगा।
