RIP Dharmendra : बॉलीवुड के 'हीमैन' धर्मेंद्र का निधन, 89 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Dharmendra Health : ‘‘सत्यकाम'' से लेकर ‘‘शोले'' तक 300 से ज्यादा फिल्मों में काम करके मनोरंजन जगत में एक अलग मुकाम हासिल करने वाले दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का सोमवार को यहां निधन हो गया। मुंबई में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि वह 89 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह गए हैं।
पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि धर्मेंद्र का आज सुबह निधन हो गया और मुंबई के विले पार्ले उपनगर स्थित पवन हंस श्मशान घाट में अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही हैं। हालांकि उनके परिवार की ओर से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
धर्मेंद्र पिछले कुछ वक्त से बीमार थे और मुंबई के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। परिवार ने इस महीने की शुरुआत में घर पर ही उनका इलाज जारी रखने का निर्णय लिया था। वह आठ दिसंबर को 90 वर्ष के हो जाते। उनका फिल्मी करियर 65 वर्षों का रहा।
बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर ने खुद इस बात की पुष्टि की है। फिल्म निर्देशक करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, "यह एक युग का अंत है... एक विशाल मेगा स्टार... मुख्यधारा के सिनेमा में एक हीरो का अवतार... अविश्वसनीय रूप से सुंदर और सबसे रहस्यमय स्क्रीन उपस्थिति... वह भारतीय सिनेमा के एक वास्तविक लीजेंड हैं और हमेशा रहेंगे... सिनेमा के इतिहास के पन्नों में परिभाषित और समृद्ध रूप से मौजूद हैं..."।
धर्मेंद्र के जुहू स्थित आवास से एक एम्बुलेंस और कई कार रवाना हुईं तथा हेमा मालिनी, एशा देओल, आमिर खान, अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को श्मशान घाट पर देखा गया। सलमान खान और उनके पिता एवं पटकथा लेखक सलीम खान भी श्मशान घाट पर देखे गए। वहीं, काजोल, अजय देवगन और करीना कपूर सहित कई हस्तियों ने सोशल मीडिया पर अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त किया।
गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में 89 साल के एक्टर के निधन की झूठी खबरें ऑनलाइन फैलने लगीं, जिससे कन्फ्यूजन और पैनिक फैल गया। हालांकि, उनकी बेटी ईशा देओल और पत्नी हेमा मालिनी दोनों ने इन अफवाहों को तुरंत गलत बताया और कन्फर्म किया कि धर्मेंद्र की हालत स्टेबल है और वह ठीक हो रहे हैं।
