ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

RIP Aga Khan : इस्माइली मुस्लिम समुदाय के आध्यात्मिक नेता आगा खां का 88 वर्ष की आयु में निधन

RIP Aga Khan : इस्माइली मुस्लिम समुदाय के आध्यात्मिक नेता आगा खां का 88 वर्ष की आयु में निधन
Advertisement

पेरिस, 5 फरवरी (एपी)

RIP Aga Khan : हार्वर्ड स्नातक के रूप में 20 साल की उम्र में ही दुनिया भर में लाखों इस्माइल मुस्लिमों के आध्यात्मिक नेता बन गए आगा खां का मंगलवार को निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे।

Advertisement

आगा खां डवलपमेंट नेटवर्क और इस्माइली धार्मिक समुदाय ने घोषणा की कि शिया इस्माइली मुसलमानों के 49वें वंशानुगत इमाम प्रिंस करीम अल-हुसैनी, आगा खान चतुर्थ का पुर्तगाल में निधन हो गया। इस दौरान उनका परिवार साथ था। आगा खां की वसीयत में उनके उत्तराधिकारी का उल्लेख है जिसे लिस्बन में उनके परिवार और धार्मिक नेताओं की उपस्थिति में पढ़ा जाएगा और इसके बाद नाम सार्वजनिक किया जाएगा।

इसकी तारीख अभी नहीं बताई गई है। इस्माइली समुदाय की वेबसाइट के अनुसार उत्तराधिकारी का चुनाव परिवार या अन्य रिश्तेदारों के परिवारों के पुरुषों में से किया जाता है। आगा खां के अनुयायी उन्हें पैगंबर मुहम्मद का वंशज मानते हैं। उन्होंने बड़ा औद्योगिक उपक्रम खड़ा किया और परोपकार के भी कार्य किए।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने उन्हें बहुत अच्छा दोस्त बताते हुए याद किया। आगा खां को जुलाई 1957 में महारानी एलिजाबेथ ने ‘हिज हाईनेस' की उपाधि दी थी। इससे दो सप्ताह पहले ही उनके दादा आगा खां तृतीय ने अप्रत्याशित तरीके से उन्हें अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था।

Advertisement
Tags :
Aga Khan DeathAga Khan DiedDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsIsmaili Muslim communitylatest newsRIP Aga Khanspiritual leader Aga Khanदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार