मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राहुल गांधी के दावों पर रीजीजू का पलटवार, बोले- देश को बदनाम करने की कोशिश

रीजीजू ने गांधी पर ‘जेन जेड' को भड़काने का प्रयास करने का आरोप लगाया
Advertisement

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर वोट चोरी संबंधी राहुल गांधी के दावों को बुधवार को ‘‘झूठा और निराधार'' बताते हुए खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता पर अपनी नाकामियों को छिपाने और देश के लोकतंत्र को बदनाम करने के लिए निर्वाचन आयोग पर सवाल उठाने का आरोप लगाया।

भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने गांधी पर ‘जेन जेड' को भड़काने का प्रयास करने का आरोप लगाया और कहा कि ऐसे प्रयास कभी सफल नहीं होंगे, क्योंकि भारत के युवा इतने समझदार हैं कि वे ऐसे उकसावे में नहीं आएंगे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि पिछले साल हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में 25 लाख फर्जी मतों के जरिए चुनाव ‘‘चोरी'' किया गया। गांधी के इस दावे के कुछ घंटे बाद भाजपा की यह प्रतिक्रिया सामने आई। मैं जो कह रहा हूं वह सौ फीसदी सच है।

Advertisement

रीजीजू ने गांधी के आरोपों को ‘‘निराधार और झूठा'' बताते हुए खारिज कर दिया और कहा कि वह हरियाणा चुनाव में वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं। निर्वाचन आयोग का अपमान कर रहे हैं, जबकि उनकी पार्टी के सहयोगियों ने कहा है कि कांग्रेस अपने स्वयं के कारणों से चुनाव हारी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा चुनावों के दौरान उनकी वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा ने कहा था कि कांग्रेस जीत नहीं पाएगी, क्योंकि हरियाणा कांग्रेस के नेता चाहते थे कि पार्टी हार जाए।

रीजीजू ने दावा किया कि 3 दिन पहले कांग्रेस के एक पूर्व नेता ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और कहा कि कांग्रेस हरियाणा चुनाव इसलिए हारी, क्योंकि उसके नेता काम नहीं कर रहे थे। वह पार्टी की हार सुनिश्चित करने में लगे हुए थे। हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने भी कहा था कि पार्टी में जमीनी स्तर पर कोई समन्वय नहीं है। रीजीजू ने गांधी के आरोपों को ‘‘निरर्थक और अतार्किक'' करार देते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए बार-बार वोट चोरी का दावा कर रहे हैं और अब जनता का ध्यान भटकाने के लिए हरियाणा चुनाव में अनियमितताओं के ‘‘निराधार'' दावे कर रहे हैं।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsElection IntegrityHaryana ElectionsHindi Newsindia Elections 2024Indian DemocracyKiren Rijijulatest newsPolitical DebateRahul GandhiVoter Fraud Allegationsकांग्रेसदैनिक ट्रिब्यून न्यूजभाजपाहिंदी समाचार
Show comments