आरजी कर मामला : ममता सरकार की याचिका खारिज, सीबीआई की स्वीकार
कोलकाता, 7 फरवरी (एजेंसी) कलकत्ता हाईकोर्ट ने आरजी कर अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले के दोषी संजय रॉय को निचली अदालत द्वारा सुनाई गयी आजीवन कारावास की सजा को चुनौती देने वाली पश्चिम बंगाल सरकार की अपील शुक्रवार को खारिज कर दी,...
Advertisement
कोलकाता, 7 फरवरी (एजेंसी)
कलकत्ता हाईकोर्ट ने आरजी कर अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले के दोषी संजय रॉय को निचली अदालत द्वारा सुनाई गयी आजीवन कारावास की सजा को चुनौती देने वाली पश्चिम बंगाल सरकार की अपील शुक्रवार को खारिज कर दी, जबकि सीबीआई की ऐसी ही अपील स्वीकार कर ली। सीबीआई और राज्य सरकार दोनों ने रॉय को मौत की सजा सुनाने का अनुरोध करते हुए हाईकोर्ट में अपील दायर की थी। जस्टिस देबांगसु बसाक और जस्टिस मोहम्मद सब्बार रशीदी की खंडपीठ ने कहा कि चूंकि सीबीआई ने जांच की थी, इसलिए सजा को चुनौती देने वाली उसकी अपील सुनवाई के लिए स्वीकार की जाती है। राज्य सरकार ने दलील दी थी कि केंद्रीय एजेंसी के अलावा वह भी सजा को अपर्याप्त मानते हुए अपील दायर कर सकती है।
Advertisement
Advertisement
