Rewari Crime : लग्र समारोह में युवक की गोली मारकर हत्या, हुड़दंग करने से रोकने पर हुई थी कहासुनी; पुलिस पहरे में कार्यक्रम संपन्न
पोस्टमार्टम में देरी पर भड़के परिजन, थाने के समक्ष लगाया जाम
Rewari Crime : पीथड़ावास में शुक्रवार देर शाम को चल रहे एक लग्र समारोह में हुड़दंग कर रहे लोगों को रोकने पर वे गुस्से में आ गए और उन्होंने समझा रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली उसके गर्दन में लगी। हत्या करने के बाद आरोपी 3-4 हवाई फायर करते हुए फरार हो गए। घटना के बाद समारोह में अफरा-तफरी मच गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल भिजवाया।
पुलिस पहरे में लग्र समारोह आनन-फानन में सम्पन्न हुआ। वारदात के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। वहीं शनिवार को पोस्टमार्टम में देरी होने पर परिजन भड़क गए और उन्होंने रामपुरा थाना के समक्ष जाम लगा दिया। जानकारी के अनुसार गांव पीथड़ावास में शुक्रवार को लग्र समारोह था। समारोह में रेवाड़ी के ही गांव बधराणा निवासी इन्द्रजीत सिंह भी शामिल होने पहुुंचा था।
समारोह के दौरान कुछ युवक हुड़दंग कर रहे थे, जिससे परेशानी हो रही थी। इन्द्रजीत सिंह ने उन युवकों को हुड़दंग न करने को कहा तो वे गुस्सा हो गए और और उनमें से एक युवक ने पिस्तौल निकाल कर इन्द्रजीत पर फायर कर दिया। गोली इन्द्रजीत सिंह की गर्दन में लगी। गोली लगते ही लहूलुहान इन्द्रजीत सिंह जमीन पर गिर गया। लोग मदद को दौड़े, लेकिन इससे पहले उसकी मौत हो चुकी थी।
वारदात के बाद समारोह में अफरा-तफरी मच गई। हमलावर हवाई फायर करते हुए फरार हो गए। सूचना के बाद रामपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नागरिक अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है कि हमलावर गांव मनेठी के रहने वाले हैं। शनिवार को मृतक के पोस्टमार्टम के समय रामपुरा थाना पुलिस नहीं पहुंची तो गुस्साएं परिजन व ग्रामीण रामपुरा थाना के समक्ष एकत्रित हो गए और पुलिस प्रणाली से असंतुष्ट होकर जाम लगा दिया। इस कारण गोपालदेव चौक पर वाहनों की कतार लग गई।
रामपुरा थाना प्रभारी संजय कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया। तत्पश्चात दोपहर को मृतक इन्द्रजीत का पोस्टमार्टम किया गया और शाम को गमगीन माहौल में गांव बधराणा में अंतिम संस्कार किया गया। वारदात के बाद से गांव पीथड़ावास व बधराणा में तनाव का माहौल है। गांवों में पुलिस तैनात कर दी गई है। बताया जा रहा है कि इन्द्रजीत सिंह बिजली मिस्त्री था।
उसकी चार साल पूर्व शादी हुई थी। उसके तीन साल की एक बेटी है। थाना रामपुरा प्रभारी संजय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी कहासुनी से जुड़ा प्रतीत होता है। घटनास्थल से एक खाली कारतूस बरामद किया गया है। परिजन की शिकायत पर मनेठी के रहने वाले तीन युवकों पर एफआईआर दर्ज की गई है। इन्हें पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।

