Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Revenue Department Corruption : राजस्व विभाग में वायरल हुई भ्रष्टाचारियों की लिस्ट... गुरुग्राम व कुरूक्षेत्र जिलों में दो नायब तहसीलदार निलंबित

एक पर बिना एनओसी रजिस्ट्री के आरोप तो दूसरे ने नहीं दिया रिकार्ड
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 5 अप्रैल

Revenue Department Corruption : हरियाणा सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते गुरुग्राम व कुरुक्षेत्र जिलों में दो नायब तसीहलदारों को निलंबित कर दिया है। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतें आ रही थी। सरकार ने अपने स्तर पर इसकी जांच करवाने के बाद यह कार्रवाई की है।

Advertisement

करीब दो माह पहले राजस्व विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों की एक सूची वायरल हुई थी। जिसमें करीब चार दर्जन अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम शामिल थे। उसमें कई स्थानों पर गलत तरीके से रजिस्ट्रियां करने के तथ्य पाए गए हैं। साथ ही इनके पास आय से अधिक प्रॉपर्टी की भी जानकारी मिली है।

मनोहर सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान भी हरियाणा में रजिस्ट्री घोटाला सामने आ चुका है,लेकिन उस दौरान मामले में संलिप्त अफसरों को कार्रवाई नहीं हो पाई थी। इन अफसरों पर हरियाणा नगरीय विकास एवं विनियमन अधिनियम की 1975 की धारा-7 के अंतर्गत अधिसूचित क्षेत्र घोषित होने के बाद भी रजिस्ट्री करने का आरोप था।

हरियाणा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की वित्तायुक्त आईएएस डॉ.सुमिता मिश्रा द्वारा जारी आदेशों के अनुसार गुरुग्राम जिले की बादशाहपुर तहसील में तैनात नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार तथा कुरुक्षेत्र जिले की थानेसर तहसील में तैनात नायब तहसीलदार परमजीत सिंह को निलंबित कर दिया गया है। बताया गया कि बादशाहपुर के नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार पर बिना एनओसी के रजिस्ट्री करने का आरोप है।

पिछले काफी समय से प्रमोद के खिलाफ राजस्व मंत्री विपुल गोयल और विभागीय अधिकारियों के पास शिकायतें आ रही थीं। वहीं, दस्तावेज उपलब्ध न कराने पर कुरुक्षेत्र के नायब तहसीलदार परमजीत को निलंबित कर दिया गया है। कुरुक्षेत्र के डीसी ने परमजीत को निलंबित करने की सिफारिश की थी।

सरकार ने निलंबन अवधि के दौरान कठोर कार्रवाई करते हुए बादशाहपुर गुरुग्राम के नायब तहसीलदार का मुख्यालय अंबाला में जिला उपायुक्त कार्यालय को बनाया गया है जबकि कुरूक्षेत्र जिले के निलंबित नायब तहसीलदार का मुख्यालय सोनीपत जिला उपायुक्त कार्यालय को बनाया गया है।

Advertisement
×