मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जेल में पहली रात रोया रेवन्ना, कैदी नंबर 15528 मिला

बलात्कार मामले में उम्रकैद
प्रज्वल रेवन्ना ।
Advertisement

बलात्कार के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने के एक दिन बाद जनता दल (सेक्युलर) के नेता प्रज्वल रेवन्ना को बेंगलुरु के परप्पना अग्रहारा केंद्रीय कारागार में कैदी नंबर 15528 दिया गया। जेल अधिकारियों ने रविवार को बताया कि जेल में पहली रात वह रो रहा था और काफी व्यथित दिखाई दे रहा था। जेल चिकित्सकों ने शनिवार देर रात उसके स्वास्थ्य का आकलन किया। इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘चिकित्सीय जांच के दौरान वह रो पड़ा और उसने कर्मचारियों के सामने अपनी पीड़ा व्यक्त की।’ पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते एवं पूर्व सांसद रेवन्ना को उच्च सुरक्षा वाली कोठरी में बंद किया गया है। जेल अधिकारियों के अनुसार, दोषियों के लिए मानक ड्रेस कोड का पालन किया जा रहा है और उसे कैदियों को दी जाने वाली पोशाक पहननी होगी।

घरेलू सहायिका से बलात्कार के दोष में रेवन्ना को शनिवार को शेष जीवन तक कारावास और 11.50 लाख रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई गयी थी। उसके खिलाफ यौन शोषण और बलात्कार के तीन अन्य मामले भी दर्ज हैं।

Advertisement

Advertisement
Show comments