Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

रेवन्ना देश लौटते ही गिरफ्तार, 7 दिन की पुलिस हिरासत में

बेंगलुरू, 31 मई (एजेंसी) महिलाओं के यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे जनता दल-सेक्युलर (जद-एस) के निलंबित नेता प्रज्वल रेवन्ना को जर्मनी से यहां पहुंचन के बाद बृहस्पतिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। शुक्रवार को अदालत ने...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

बेंगलुरू, 31 मई (एजेंसी)

महिलाओं के यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे जनता दल-सेक्युलर (जद-एस) के निलंबित नेता प्रज्वल रेवन्ना को जर्मनी से यहां पहुंचन के बाद बृहस्पतिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। शुक्रवार को अदालत ने रेवन्ना को 6 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। प्रज्वल पर महिलाओं का यौन शोषण करने का आरोप है। एसआईटी उनसे पूछताछ करेगी। रेवन्ना लोकसभा चुनाव के लिए अपने निर्वाचन क्षेत्र में हुए मतदान के एक दिन बाद 27 अप्रैल को जर्मनी चले गए थे।

Advertisement

कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने शुक्रवार को कहा कि बृहस्पतिवार रात 12 बजकर 40 मिनट से 12 बजकर 50 मिनट के बीच यहां पहुंचे रेवन्ना को गिरफ्तार किया गया। उनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि रेवन्ना ने इन सभी बातों को जानने के बाद और यह सोचकर वीडियो जारी कर 31 मई को आत्मसमर्पण करने की घोषणा की कि अगर लोकसभा चुनाव के नतीजे उनके खिलाफ आए तो उनका राजनयिक पासपोर्ट वापस ले लिया जाएगा और उन्हें वापस आना पड़ेगा। अब वह आ गए हैं। इससे एसआईटी को जांच में मदद मिलेगी।’ उधर, रेवन्ना के वकील ने कहा कि सांसद एसआईटी का पूरा सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने इस मामले में ‘मीडिया ट्रायल’ नहीं किए जाने का अनुरोध किया है।

Advertisement

महिला पुलिसकर्मियों ने ही की कार्रवाई

एसआईटी के सूत्रों ने बताया कि रेवन्ना विमान से जैसे ही उतरे, खाकी वर्दीधारी एसआईटी दल की महिलाओं ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इस दल का नेतृत्व दो आईपीएस अधिकारियों सुमन डी पेन्नेकर और सीमा लाटकर ने किया। रेवन्ना को एक जीप में सीआईडी कार्यालय ले जाया गया। जीप में केवल महिला पुलिसकर्मी ही थीं। एसआईटी के एक सूत्र ने कहा, ‘रेवन्ना को गिरफ्तार करने के लिए सभी महिला अधिकारियों को भेजने का कदम जानबूझकर उठाया गया। इस कदम से यह संदेश गया कि जद(एस) नेता ने एक सांसद के रूप में अपने पद और शक्ति का महिलाओं के खिलाफ दुरुपयोग किया और उन्हीं महिलाओं के पास कानूनी कार्रवाई के जरिए उन्हें गिरफ्तार करने का अधिकार है।’

Advertisement
×