ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Retreat ceremony पाक सीमा पर भारत का रिट्रीट समारोह कल से फिर से शुरू

अमृतसर , 20 मई (एजेंसी) Retreat ceremony सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने घोषणा की है कि पाकिस्तान सीमा के पास पंजाब के तीन प्रमुख स्थानों पर ‘रिट्रीट’ समारोह 21 मई से पुनः आम जनता के लिए शुरू होगा। यह समारोह...
Advertisement

अमृतसर , 20 मई (एजेंसी)

Retreat ceremony सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने घोषणा की है कि पाकिस्तान सीमा के पास पंजाब के तीन प्रमुख स्थानों पर ‘रिट्रीट’ समारोह 21 मई से पुनः आम जनता के लिए शुरू होगा। यह समारोह अटारी, हुसैनीवाला और सादकी में शाम 6 बजे आयोजित किया जाएगा।

Advertisement

बीएसएफ के जालंधर मुख्यालय ‘पंजाब फ्रंटियर’ ने बताया कि समारोह मंगलवार से मीडिया कर्मियों के लिए शुरू होगा, जबकि आम जनता बुधवार से इसमें भाग ले सकेगी। यह समारोह 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद दो सप्ताह के लिए बंद था। उस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिसके जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया था।

बीएसएफ अधिकारियों ने कहा कि इस बार समारोह में कुछ बदलाव किए गए हैं। बीएसएफ के जवान पाकिस्तान रेंजर्स से हाथ नहीं मिलाएंगे और झंडा उतारने के दौरान द्वार भी नहीं खोले जाएंगे, जो पहले की परंपरा थी। हालांकि, समारोह की अन्य रस्में हर दिन पूरी ईमानदारी से निभाई जाएंगी।

यह कदम भारत द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद ‘सार्वजनिक सुरक्षा’ को ध्यान में रखकर उठाया गया है, जिसमें पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों को नष्ट किया गया था। बीएसएफ ने आठ मई को सुरक्षा कारणों से इस समारोह के दौरान लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी थी।

अटारी (अमृतसर), हुसैनीवाला (फिरोजपुर) और सादकी (फाजिल्का) में बीएसएफ के जवान शाम को झंडा उतारने की रस्म संपन्न करते हैं, जबकि पाकिस्तान की तरफ पाकिस्तानी रेंजर्स इसी प्रकार की रस्म अंजाम देते हैं।

Advertisement
Tags :
Attaribsfflag lowering ritualHussainiwalaindia pakistan borderOperation SindurRetreat ceremonySadkisecurity measuresWagah borderअटारीऑपरेशन सिंदूरझंडा उतारनाबीएसएफभारत पाकिस्तान सीमारिट्रीट समारोहवाघा बॉर्डरसादकीसुरक्षा उपायहुसैनीवाला