ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

विधानसभा चुनाव जीते 10 भाजपा सांसदों का इस्तीफा

नयी दिल्ली, 6 दिसंबर (एजेंसी) विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने वाले भाजपा के 12 सांसदों में से 10 ने बुधवार को संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इनमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद पटेल सहित 9...
इस्तीफे सौंपने के बाद दसों सांसदों ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ संसद भवन परिसर स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। -प्रेट्र
Advertisement

नयी दिल्ली, 6 दिसंबर (एजेंसी)

विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने वाले भाजपा के 12 सांसदों में से 10 ने बुधवार को संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इनमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद पटेल सहित 9 लोकसभा सांसद और एक राज्यसभा सदस्य शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि अलवर के सांसद बाबा बालकनाथ और केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह भी जल्द संसद की सदस्यता से इस्तीफा देंगे।

Advertisement

इस महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम के साथ ही स्पष्ट संकेत मिले हैं कि इस्तीफा देने वाले सांसद मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की भावी सरकार में शामिल होंगे। इस कदम से यह विचार भी पैदा हुआ है कि पार्टी नेतृत्व तीनों राज्यों में नये चेहरों को मुख्यमंत्री के पद पर मौका दे सकता है।

इस्तीफा देने वाले सांसदों में तोमर और पटेल के अलावा राकेश सिंह, रीती पाठक, उदय प्रताप सिंह, दीया कुमारी, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, किरोड़ी लाल मीणा, अरुण साव और गोमती साय शामिल हैं। भाजपा ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के विधानसभा चुनावों में कुल 21 सांसदों को उम्मीदवार बनाया था, इनमें से 12 ने जीत दर्ज की है।

संसद की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद केंद्रीय मंत्रियों को प्रक्रियागत औपचारिकता के तहत केंद्रीय मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देना होगा। केंद्रीय मंत्रिपरिषद से उनके संभावित इस्तीफे की स्थिति में एक नयी चर्चा शुरू हो गई है कि क्या मोदी 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले अपनी मंत्रिपरिषद में नये सदस्यों को शामिल करेंगे।

Advertisement
Tags :
Resignation of 10 BJP MPsभाजपा सांसदों का इस्तीफा