Researcher Dhriti Bragta: पंजाब विश्वविद्यालय की शोधार्थी को किया गया प्रधानमंत्री फेलोशिप से सम्मानित
Researcher Dhriti Bragta: पंजाब विश्वविद्यालय की शोधार्थी को किया गया प्रधानमंत्री फेलोशिप से सम्मानित
Advertisement
चंडीगढ़, 11 दिसंबर 2024
Researcher Dhriti Bragta: पंजाब विश्वविद्यालय (PU) की शोधार्थी, धृति ब्राग्टा को वर्ष 2024-25 के लिए "प्रधानमंत्री फेलोशिप फॉर डॉक्टोरल रिसर्च स्कीम" से सम्मानित किया गया है। यह फेलोशिप अनुसंधान राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन, डीएसटी, भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाती है।
Advertisement
Advertisement
धृति ब्राग्टा पर्यावरण अध्ययन विभाग के अध्यक्ष, डॉ. राजीव कुमार के मार्गदर्शन में शोध कर रही हैं। उनका शोध कार्य कवक और मायकोरेमेडिएशन पर आधारित है। धृति इस प्रतिष्ठित फेलोशिप को प्राप्त करने वाली पर्यावरण अध्ययन विभाग की पहली छात्रा हैं।
इस फेलोशिप में औद्योगिक भागीदार के रूप में हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी स्थित हिग्स हेल्थकेयर के प्रबंध निदेशक डॉ. गौतम मधोक शामिल हैं।
Advertisement
×


