धर्मगुरु चैतन्यानंद पर छात्राओं के ‘यौन उत्पीड़न’ का केस दर्ज
दिल्ली पुलिस ने वसंत कुंज स्थित एक शैक्षणिक संस्थान के निदेशक स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पर 17 छात्राओं द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद केस दर्ज किया है। पुलिस ने फरार स्वामी चैतन्यानंद के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी...
दिल्ली पुलिस ने वसंत कुंज स्थित एक शैक्षणिक संस्थान के निदेशक स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पर 17 छात्राओं द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद केस दर्ज किया है। पुलिस ने फरार स्वामी चैतन्यानंद के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया है और उन्हें पकड़ने के लिए बिहार, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड में तलाशी अभियान तेज कर दिया है। श्री श्रृंगेरी मठ के प्रशासक पीए मुरली द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, स्वामी चैतन्यानंद ने वसंत कुंज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट में छात्राओं, खासकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) छात्रवृत्ति कोटे के तहत नामांकित छात्राओं को कथित तौर पर निशाना बनाया। डीसीपी (दक्षिण-पश्चिम) अमित गोयल ने बताया कि 32 छात्राओं के बयान दर्ज किए गए हैं। इनमें से 17 ने आरोप लगाया है कि धर्मगुरु ने अभद्र भाषा, अश्लील व्हाट्सएप संदेश और एसएमएस का इस्तेमाल किया और अवांछित शारीरिक संपर्क बनाए। पीड़ितों ने संस्थान के संकाय सदस्यों पर यह भी आरोप लगाया कि वे उन पर दबाव डाल रहे थे कि वे उनकी मांगें मान लें अन्यथा उन्हें कम अंक मिलेंगे।