रेखा ने संभाली दिल्ली की कमान, पहली कैबिनेट बैठक में आयुष्मान योजना को मंजूरी
नयी दिल्ली, 20 फरवरी (ट्रिन्यू/एजेंसी)
दिल्ली में भाजपा सरकार ने मंत्रिमंडल की पहली बैठक में बृहस्पतिवार को आयुष्मान भारत योजना के कार्यान्वयन को मंजूरी दे दी। साथ ही, विधानसभा में सदन की पहली बैठक में 14 लंबित कैग (सीएजी) रिपोर्ट पेश करने का निर्णय लिया। इससे पहले, दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में आयोजित समारोह में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई। उनके साथ प्रवेश वर्मा, भाजपा के पंजाबी चेहरे आशीष सूद, पार्टी के सिख चेहरे मनजिंदर सिंह सिरसा, कट्टर हिंदू की छवि वाले कपिल मिश्रा, अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखने वाले रविंद्र इंद्राज और पूर्वांचली चेहरे पंकज कुमार सिंह ने नयी मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में शपथ ली।
सिरसा को छोड़कर अन्य सभी मंत्रियों ने हिंदी में शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
चंद्रबाबू नायडू, देवेंद्र फडणवीस, नायब सिंह सैनी, एकनाथ शिंदे, अजीत पवार और पवन कल्याण सहित राजग शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी इस समारोह के साक्षी बने। पीएम मोदी ने रेखा गुप्ता को बधाई दी और विश्वास जताया कि वह पूरी ताकत के साथ दिल्ली के विकास के लिए काम करेंगी। सीएम ने बाद में एक पोस्ट में दिल्ली की जनता को विश्वास दिलाया कि वह अपने जीवन का हर पल उनकी सेवा में
समर्पित करेंगी।
विभागों का बंटवारा प्रवेश वर्मा को पीड्ब्ल्यूडी
n मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के पास वित्त, सेवाएं, सतर्कता विभाग रहेंगे।
n प्रवेश वर्मा को पीडब्ल्यूडी, जल, विधायी मामले, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग आवंटित किए गए हैं।
n आशीष सूद को गृह, बिजली, शहरी विकास, शिक्षा।
n मनजिंदर सिरसा को उद्योग, पर्यावरण विभाग दिया गया है।
n रवींद्र इंद्राज को सामाजिक कल्याण और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण।
n कपिल मिश्रा को कानून एवं न्याय और श्रम विभाग सौंपा गया है।
n पंकज सिंह स्वास्थ्य, परिवहन, आईटी विभाग संभालेंगे।
‘विकसित दिल्ली’ बनाने में एक भी दिन बर्बाद नहीं करेंगे : रेखा गुप्ता
रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री के रूप में दिल्ली सचिवालय में कार्यभार संभाला। उन्होंने कहा कि विकसित दिल्ली मिशन को साकार करने में एक भी दिन बर्बाद नहीं किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि नयी भाजपा सरकार राष्ट्रीय राजधानी के लोगों से किए गए सभी वादों को पूरा करेगी। इससे पहले, उन्होंने आश्वासन दिया कि भाजपा सरकार महिलाओं को 2500 रुपये मासिक वित्तीय सहायता देने के अपने चुनावी वादे को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि मासिक सहायता की पहली किस्त आठ मार्च तक पात्र महिलाओं के खातों में जमा कर दी जाएगी। उन्होंने ‘आप’ सरकार की आलोचना करते हुए कहा, ‘उन्हें लोगों को एक-एक पैसे का हिसाब देना होगा।’