मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Rekha Gupta Attack Case : आरोपी को पैसे भेजने वाले उसके दोस्त से कराया गया आमना-सामना, हमले से पहले संपर्क में थे दोनों

खिमजी ने तहसीन को मुख्यमंत्री गुप्ता के शालीमार बाग स्थित निजी आवास का भेजा था वीडियो
Advertisement

Rekha Gupta Attack Case : दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला करने के आरोपी व्यक्ति का उसके दोस्त से आमना-सामना कराया है, जिसने (दोस्त) कथित तौर पर आरोपी को पैसे भेजे थे। पुलिस ने बताया कि हमलावर राजेशभाई खिमजी (41) के दोस्त की पहचान तहसीन के रूप में हुई है। तहसीन को शुक्रवार रात गुजरात के राजकोट से आगे की पूछताछ के लिए दिल्ली लाया गया।

खिमजी ने कथित तौर पर तहसीन को मुख्यमंत्री गुप्ता के शालीमार बाग स्थित निजी आवास का वीडियो भेजा था। तहसीन ने खिमजी को 2,000 रुपये भेजे थे। बुधवार को सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री के कार्यालय में जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पर कथित हमले से पहले लगातार दोनों संपर्क में थे। ऑटोरिक्शा चालक खिमजी के खिलाफ राजकोट के भक्तिनगर पुलिस थाने में 2017 से 2024 के बीच मारपीट और शराब रखने के पांच मामले दर्ज किए गए। उसके खिलाफ कई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई थी।

Advertisement

गुजरात मद्यनिषेध अधिनियम और दंड प्रक्रिया संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत 2017, 2020 और 2022 में दो बार ये कार्रवाई की गई। खिमजी को 2021 में बंबई पुलिस अधिनियम की धारा 56 के तहत एक बार निर्वासित भी किया गया था। वर्ष 2017 के एक मामले के तथ्यों के अनुसार, खिमजी ने एक व्यक्ति के सिर पर तलवार से वार किया और कपड़े धोने वाले बैट से भी उसकी पिटाई की थी।

वर्ष 2022 में, पत्नी से झगड़े के बाद, उसने परिवार के सदस्यों को डराने के लिए ब्लेड से अपने सिर पर वार किया था। तब उसे 9 टांके लगे थे। खिमजी अवैध शराब की तस्करी में भी शामिल था। दिल्ली पुलिस राजकोट में खिमजी के दोस्तों व परिवार के सदस्यों समेत 10 से अधिक लोगों से पूछताछ कर रही है। उन्होंने आरोपी का मोबाइल जब्त कर लिया है और जो सुराग मिले हैं, उनकी जांच की जा रही है।

खिमजी ने जांचकर्ताओं को बताया कि उसने आवारा कुत्तों को दूसरे स्थानों पर स्थानांतरित करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ यहां रामलीला मैदान में विरोध प्रदर्शन करने की योजना बनाई थी। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार को उनके सिविल लाइंस स्थित कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान हमला हुआ था।

Advertisement
Tags :
attack on Delhi CMattack on Rekha GuptaDelhi law and orderdelhi newsDelhi PoliceGujarat PoliceHindi NewsRekha Gupta Attack CaseSakariya Rajeshbhai Khimjibhaiदिल्ली कानून व्यवस्थादिल्ली समाचारदिल्ली सीएम पर हमलारेखा गुप्ता पर हमलाहिंदी समाचार