मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Rekha Gupta Attack Case : दिल्ली CM पर अचानक हुए हमले से हैरान थे सभी, तेज आवाज सुनी और... चश्मदीद ने बताय मौके का हाल

मुख्यमंत्री पर हमला और सुरक्षाकर्मियों द्वारा हमलावर को काबू करना, यह सब कुछ ही पलों में हुआ
Advertisement

Rekha Gupta Attack Case : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार सुबह उनके कैंप कार्यालय में ‘जन सुनवाई' के दौरान अचानक हमला हुआ। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत हमलावर को काबू किया। चश्मदीदों ने यह जानकारी दी।

हमले के एक चश्मदीद ने कहा कि अचानक हुई इस घटना से मौके पर मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। सुनवाई में मौजूद एक अन्य महिला ने कहा कि हम सब बैठे थे। एक व्यक्ति जिसकी (अपनी शिकायत व्यक्त करने की) बारी आई, उसने मुख्यमंत्री से बात करना शुरू किया और अचानक उन पर हमला कर दिया। हमने एक तेज आवाज सुनी।

Advertisement

घटनास्थल पर मौजूद एक महिला शिकायतकर्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री पर हमला और सुरक्षाकर्मियों द्वारा हमलावर को काबू करना, यह सब कुछ ही पलों में हुआ। जब हमला हुआ, तब मुख्यमंत्री लोगों से बातचीत कर रही थीं और उनकी शिकायतें सुन रही थीं। हमला होने के बाद, पुलिस ने तुरंत हमलावर को पकड़ लिया और अपने साथ ले गई।

Advertisement
Tags :
attack on Delhi CMattack on Rekha GuptaDelhi law and orderdelhi newsHindi NewsSakariya Rajeshbhai Khimjibhaiदिल्ली कानून व्यवस्थादिल्ली समाचारदिल्ली सीएम पर हमलारेखा गुप्ता पर हमलाहिंदी समाचार