Rekha Gupta Attack Case : दिल्ली CM पर अचानक हुए हमले से हैरान थे सभी, तेज आवाज सुनी और... चश्मदीद ने बताय मौके का हाल
मुख्यमंत्री पर हमला और सुरक्षाकर्मियों द्वारा हमलावर को काबू करना, यह सब कुछ ही पलों में हुआ
Rekha Gupta Attack Case : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार सुबह उनके कैंप कार्यालय में ‘जन सुनवाई' के दौरान अचानक हमला हुआ। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत हमलावर को काबू किया। चश्मदीदों ने यह जानकारी दी।
हमले के एक चश्मदीद ने कहा कि अचानक हुई इस घटना से मौके पर मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। सुनवाई में मौजूद एक अन्य महिला ने कहा कि हम सब बैठे थे। एक व्यक्ति जिसकी (अपनी शिकायत व्यक्त करने की) बारी आई, उसने मुख्यमंत्री से बात करना शुरू किया और अचानक उन पर हमला कर दिया। हमने एक तेज आवाज सुनी।
घटनास्थल पर मौजूद एक महिला शिकायतकर्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री पर हमला और सुरक्षाकर्मियों द्वारा हमलावर को काबू करना, यह सब कुछ ही पलों में हुआ। जब हमला हुआ, तब मुख्यमंत्री लोगों से बातचीत कर रही थीं और उनकी शिकायतें सुन रही थीं। हमला होने के बाद, पुलिस ने तुरंत हमलावर को पकड़ लिया और अपने साथ ले गई।