Rekha Gupta Attack Case : सभी पहलुओं की जांच, CM के कैंप कार्यालय तक पहुंचने की हर गतिविधि का लगेगा पता
Rekha Gupta Attack Case : दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान हुए हमले की हर पहलू से जांच कर रही है। जांचकर्ता आरोपी की राजधानी आने से लेकर मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय तक पहुंचने की हर गतिविधि का पता लगाएंगे। पुलिस सूत्रों ने कहा कि खुफिया ब्यूरो समेत केंद्रीय एजेंसियां भी जांच में दिल्ली पुलिस की मदद कर रही हैं।
आरोपी की पहचान राजकोट (गुजरात) निवासी 41 वर्षीय राजेशभाई खीमजी के रूप में हुई है। उसे सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान उन पर (गुप्ता पर) हमले के बाद बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की पृष्ठभूमि, उसकी गतिविधियों और हमले के संभावित कारणों की जानकारी जुटाने के लिए पुलिस उसे उसके गृहनगर गुजरात भी ले जा सकती है।
एक सूत्र ने कहा कि दिल्ली आने के लिए ट्रेन पकड़ने से लेकर मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय पहुंचने तक का हर कदम खंगाला जाएगा। वह शहर में जहां कहीं से गुजरा वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जाएगी। जहां वह ठहरा और जिन लोगों से मिला, उनकी भी जानकारी एकत्र की जा रही है। फॉरेंसिक टीम आरोपी के मोबाइल फोन की जांच करेगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या उसने डिजिटल सबूत मिटाने की कोशिश की थी। डिलीट किए गए फोटो, वीडियो, कॉल रिकॉर्ड या पूर्व साजिश की ओर इशारा करने वाले किसी भी अन्य डेटा को पुनः प्राप्त किया जाएगा और उसका विश्लेषण किया जाएगा।
जांचकर्ताओं ने यह भी पाया कि आरोपी ने इस साल की शुरुआत में राजकोट में आवारा पशुओं के समर्थन में प्रदर्शन किया था। पुलिस यह पता लगा रही है कि उसके अतीत का बुधवार की घटना से कोई संबंध था या नहीं। इस बीच, मुख्यमंत्री के आवास और कैंप कार्यालय में सुरक्षा उपायों की समीक्षा की गई है।