मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Rekha Gupta Attack Case : गुजरात के राजकोट में 5 लोगों से पूछताछ, आरोपी का मोबाइल फोन जब्त  

हमले के आरोपी का मोबाइल फोन पहले ही फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा चुका है
Advertisement
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले के सिलसिले में दिल्ली पुलिस गुजरात के राजकोट में 5 लोगों से पूछताछ कर रही है। एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। जो सुराग मिले हैं उन पर काम किया जा रहा है।
हम आरोपी और उसके परिवार के सदस्यों के बारे में बेहतर जानकारी के लिए गुजरात पुलिस से भी मदद ले रहे हैं। इन 5 लोगों में आरोपी के परिवार के सदस्य और दोस्त भी शामिल हैं। एक व्यक्ति जिसने उसे (आरोपी को) पैसे भेजे थे उससे पहले से ही पूछताछ जारी है। हम आगे की जांच और पूछताछ के लिए उसे दिल्ली ला सकते हैं। हमारी टीम उन लोगों से भी पूछताछ करेगी जो आरोपी के संपर्क में थे।
दिल्ली की मुख्यमंत्री पर जन-सुनवाई कार्यक्रम के दौरान हमला करने के आरोपी व्यक्ति ने जांचकर्ताओं को बताया कि उसने आवारा कुत्तों को अन्यत्र स्थानांतरित करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ रामलीला मैदान में प्रदर्शन करने की योजना बनाई थी, ठीक उसी तरह जैसे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर प्रदर्शन किया था। जरूरत पड़ने पर हम उसे जांच के सिलसिले में गुजरात के राजकोट स्थित उसके पैतृक निवास भी ले जा सकते हैं। आरोपी का मोबाइल फोन पहले ही फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा चुका है।
ऑटोरिक्शा चालक खिमजी (41) 5 दिन की पुलिस हिरासत में है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह बुधवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री के ‘जन सुनवाई' कार्यक्रम में आवारा कुत्तों का मुद्दा उठाने पहुंचा था। टीम राजकोट गई और 5 लोगों से पूछताछ कर रही है, जिनमें ऑनलाइन भुगतान प्रणाली के जरिए खिमजी को 2,000 रुपये भेजने वाला एक ऑटोरिक्शा चालक भी शामिल है। इसने कहा कि पूछताछ के बाद टीम वहां से रवाना हो गई है। हमने उस ऑटोरिक्शा चालक को भी नोटिस भेजा है, जिसने खिमजी को पैसे हस्तांतरित किए थे।
उसे पूछताछ के लिए पुलिस के सामने पेश होने को कहा गया है। अभी तक हमने किसी को हिरासत में नहीं लिया है। राजकोट पुलिस ने अपनी प्रारंभिक जांच में पाया है कि खिमजी 19 अगस्त को आवारा कुत्तों पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन में भाग लेने के लिए उज्जैन से दिल्ली गया था। आरोपी की मां भानुबेन ने भी आवारा कुत्तों के प्रति उसके प्रेम के बारे में बताया और कहा कि वह दिल्ली में आवारा कुत्तों के बारे में हाल ही में आए अदालत के आदेश से परेशान था।
Advertisement
Tags :
attack on Delhi CMattack on Rekha GuptaDelhi law and orderdelhi newsDelhi PoliceGujarat PoliceHindi NewsRekha Gupta Attack CaseSakariya Rajeshbhai Khimjibhaiदिल्ली कानून व्यवस्थादिल्ली समाचारदिल्ली सीएम पर हमलारेखा गुप्ता पर हमलाहिंदी समाचार