मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Red Fort Explosion : लाल किला विस्फोट पर बोला अमेरिका, विदेश मंत्री रुबियो ने कहा- ये स्पष्ट रूप से आतंकवादी हमला था

लाल किला विस्फोट स्पष्ट रूप से 'आतंकवादी हमला' था : रुबियो
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो की फाइल फोटो।
Advertisement

Red Fort Explosion : अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा है कि लाल किला के निकट हुआ कार विस्फोट ‘‘स्पष्ट रूप से'' एक आतंकवादी हमला है तथा इस घटना की जांच में भारत की ‘‘बहुत संयमित'' और ‘‘अत्यंत पेशेवर'' भूमिका की सराहना की। दिल्ली में लाल किला के बाहर सोमवार को हुए एक जबरदस्त विस्फोट में कम से कम 13 लोगों की जान चली गई। भारत ने इस कार विस्फोट को बुधवार को ‘‘जघन्य आतंकी घटना'' करार दिया।

रुबियो ने बुधवार को कनाडा के हैमिल्टन शहर में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हां, हम इस घटना की गंभीरता और उसके प्रभाव से अवगत हैं। लेकिन मेरा मानना है कि भारतीय अधिकारियों की सराहना की जानी चाहिए, उन्होंने बहुत संयमित, सतर्क और पेशेवर तरीके से जांच की है। यह स्पष्ट रूप से एक आतंकी हमला था। एक कार में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भरी हुई थी, जिसमें विस्फोट हुआ और कई लोगों की जान चली गई लेकिन भारत बहुत अच्छी तरह से जांच कर रहा है और मेरा विश्वास है कि जब उनके पास सभी तथ्य होंगे, तो वे उन्हें सार्वजनिक करेंगे।

Advertisement

रुबियो ने जी7 के विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी मुलाकात की थी। उनसे पूछा गया कि वह लाल किला विस्फोट और भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर कितने चिंतित हैं खासकर उस पृष्ठभूमि में जब इस साल मई में परमाणु हथियार से लैस दोनों पड़ोसी देशों के बीच झड़पें हुई थीं और भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर कार्रवाई की थी, जो 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में की गई थी। इस पर रुबियो ने कहा, ‘‘हम इस घटना के संभावित परिणामों से वाकिफ हैं। हमने आज इस पर थोड़ी चर्चा भी की है कि इसका दायरा कितना बढ़ सकता है। लेकिन हम इंतजार करेंगे और देखेंगे कि भारत की जांच क्या सामने लाती है।

उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका ने मदद की पेशकश की है लेकिन मुझे लगता है कि वे (भारतीय एजेंसियां) इस तरह की जांच में बहुत सक्षम हैं। उन्हें हमारी मदद की आवश्यकता नहीं है। वे बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और मैंने पाया कि वे हमेशा की तरह इस बार भी बहुत संयमित और पेशेवर तरीके से आगे बढ़ रहे हैं। भारत ने लाल किले के बाहर कार विस्फोट को बुधवार को ‘‘घृणित आतंकी घटना'' करार दिया और जांच एजेंसियों को निर्देश दिया कि वे इस मामले की जांच ‘‘अत्यंत तत्परता और पेशेवर तरीके'' से करें ताकि अपराधियों और उनके प्रायोजकों को बिना किसी देरी के न्याय के शिकंजे में लाया जा सके।

रुबियो से मुलाकात के बाद विदेश मंत्री जयशंकर ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि आज जी7 विदेश मंत्रियों के सत्र में विदेश मंत्री मार्को रुबियो से मुलाकात हुई। दिल्ली में विस्फोट में जनहानि पर उनकी संवेदनाओं के लिए आभार व्यक्त करता हूं। हमने अपने द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की, विशेष रूप से व्यापार और आपूर्ति श्रृंखला पर। साथ ही, यूक्रेन संघर्ष, पश्चिम एशिया में स्थिति और हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर भी चर्चा की।

Advertisement
Tags :
Car ExplosionDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDelhi ExplosionDelhi Fire Servicedelhi newsDelhi Red Fort ExplosionEmergency responseFire TendersHindi NewsIndia NewsLal Qilalatest newsMarco RubioMetro StationRed Fort BlastS Jaishankarsecurity alertUS Secretary of Stateदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments