Red Fort Explosion : अयोध्या-वाराणसी समेत प्रमुख शहरों में सुरक्षा कड़ी, पंजाब में भी रेड अलर्ट
Red Fort Explosion : नई दिल्ली में सोमवार को लाल किले के पास एक कार में विस्फोट होने की घटना के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस हाई अलर्ट पर है। उसने राज्य की राजधानी लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी सहित प्रमुख शहरों में व्यापक जांच और गश्त शुरू कर दी।
पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने अयोध्या में स्वयं सड़कों पर वाहनों की जांच की और अधिकारियों को आवश्यकतानुसार सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए। वाराणसी में भी पुलिस दल ने काशी विश्वनाथ मंदिर, रेलवे स्टेशन, संकट मोचन मंदिर और अन्य संवेदनशील स्थानों सहित भीड़भाड़ वाले इलाकों की जांच की। राज्य की राजधानी में भी पुलिस अलर्ट पर है।
गाजियाबाद में, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गाजियाबाद के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मेट्रो स्टेशनों और मॉल की तलाशी के लिए पुलिस टीमों को तैनात किया गया है। पुलिस मुरादनगर स्थित ऑर्डिनेंस फैक्टरी, सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, हिंडन हवाई अड्डे और ट्रांस हिंडन इलाके में स्थित वायुसेना स्टेशन के बाहर और आसपास खड़ी गाड़ियों की तलाशी ले रही है।
दिल्ली में लाल किले के पास विस्फोट के बाद पंजाब में रेड अलर्ट
विस्फोट के बाद पंजाब में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। पंजाब पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि नई दिल्ली में हुए विस्फोट के मद्देनजर पंजाब राज्य के सभी जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस आयुक्त और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सतर्क रहने को कहा गया है। संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। वाहनों और संदिग्ध लोगों की जांच तेज कर दी गई है।
राजस्थान में पुलिस ने सतर्कता बढ़ाई
वहीं धमाके के बाद राजस्थान में सोमवार को पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार शर्मा ने दिल्ली में धमाके की सूचना के मद्देनजर सभी पुलिस उपायुक्त/पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वे रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, शॉपिंग मॉल व धार्मिक स्थलों आदि जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अत्यधिक सतर्कता बनाए रखें। उन्होंने अधीनस्थ समस्त पुलिस अधिकारियों को कहा है कि अधिकतम पुलिस बल को सड़कों पर तैनात करें तथा अपने बम निरोधक दस्ता (बीडीएस) दलों को भी सतर्क रखें।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि सभी पुलिस अधीक्षक/ उपायुक्त स्वयं निगरानी रखें और यह सुनिश्चित करें कि सभी आवश्यक एहतियाती कदम उठाए जाएं। डीजीपी ने इसी तरह कमांड सेंटर के सीसीटीवी कैमरों की निगरानी पूरी तरह से करने को कहा है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि का तुरंत पता लगाया जा सके। पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीमों को भी सतर्क किया गया है, ताकि किसी भी तरह की अफवाह या गलत सूचना को फैलने से रोका जा सके।
