Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Red Fort Explosion : वैष्णोदेवी में बढ़ाई गई सुरक्षा, श्राइन बोर्ड ने अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती का किया अनुरोध

मंदिर के आधार शिविर कटरा शहर में तलाशी प्रक्रिया तेज

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Red Fort Explosion : श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अधिकारियों ने दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद सुरक्षा एजेंसियों से मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्रों में अचूक सुरक्षा प्रदान करने के लिए अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।

अधिकारियों ने एजेंसियों से यात्रा मार्ग पर और कटरा शहर में संचालित स्थानीय दुकानों में कार्यरत व्यक्तियों के सत्यापन की प्रक्रिया में तेजी लाने का भी आग्रह किया है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है, जांच चौकियां स्थापित की गई हैं, मंदिर के आधार शिविर कटरा शहर में तलाशी प्रक्रिया तेज कर दी है और मंदिर परिसर के निकट स्थित त्रिकुटा पहाड़ी क्षेत्र का निरीक्षण किया है।

Advertisement

श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सचिन कुमार वैश्य ने सुरक्षा एजेंसियों से पूरे तीर्थयात्रा मार्ग पर सुरक्षित वातावरण बनाए रखने के लिए मंदिर क्षेत्र और उसके आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने का आग्रह किया। उन्होंने तीर्थयात्रा के लिए आपदा प्रबंधन तैयारियों और सुरक्षा उपायों की व्यापक समीक्षा के दौरान यह बात कही।

Advertisement

सुरक्षा एजेंसियों से फिलहाल उपयोग में आने वाले सुरक्षा उपकरणों की कार्यक्षमता की गहन समीक्षा करने का अनुरोध किया गया है। इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि मंदिर के रास्ते में दो सेक्टरों में व्यापक अग्नि सुरक्षा अभ्यास और मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आग की आपात स्थिति में सभी संबंधित इकाइयों की दक्षता, समन्वय और जमीनी प्रतिक्रिया बढ़ाने के लिए गुफा मंदिर के रास्ते में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

इसके अलावा जागरूकता सत्र भी आयोजित किए गए, जिनमें अग्निशामक यंत्रों के उपयोग, आग पर काबू पाने के तरीकों, निकासी प्रक्रियाओं और जान-माल के संभावित नुकसान को कम करने के लिए तत्काल कदमों का अभ्यास शामिल है। प्रतिभागियों को आग के खतरों की पहचान, आपातकालीन संचार प्रोटोकॉल और समय पर प्रतिक्रिया के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।

Advertisement
×