Red Fort Explosion : लाल किला धमाका केस में बड़ी कामयाबी, एनआईए ने कश्मीर से एक और आरोपी पकड़ा
दिल्ली विस्फोट : ‘आत्मघाती हमलावर' डॉ.उमर के साथ ‘साजिश' में संलिप्त कश्मीरी युवक गिरफ्तार
Red Fort Explosion : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने दिल्ली में लाल किला के नजदीक बम विस्फोट मामले में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ‘आत्मघाती हमलावर' डॉ.उमर उन नबी के साथ आतंकी हमले को अंजाम देने की साजिश में कथित तौर पर शामिल रहे कश्मीर के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। दिल्ली में हुए धमाके में 13 लोगों की मौत हो गई थी और 20 अन्य घायल हुए थे।
संघीय जांच एजेंसी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि विस्फोट में इस्तेमाल कार आमिर राशिद अली के नाम पर पंजीकृत थी और उसे (आमिर को) दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस से मामला अपने हाथ में लेने के बाद एनआईए ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया था। एनआईए की जांच में खुलासा हुआ है कि जम्मू-कश्मीर के पंपोर के संबूरा निवासी आरोपी ने आत्मघाती हमलावर उमर के साथ मिलकर आतंकी हमला करने की साजिश रची थी।
संघीय एजेंसी ने कहा कि आमिर कथित तौर पर कार की खरीद में मदद करने के लिए दिल्ली आया था, जिसका इस्तेमाल अंततः विस्फोट को अंजाम देने के लिए ‘वाहन-जनित संवर्धित विस्फोटक उपकरण'(आईईडी) के रूप में किया गया था। यह पहली बार है जब जांच एजेंसी ने डॉ. उमर उन नबी को ‘आत्मघाती हमलावर' बताया है। 10 नवंबर को लाल किले के पास जिस कार में धमाका हुआ था नबी उसे चला रहा था। इसके अलावा, एनआईए ने पहली बार कार के लिए ‘वाहन-जनित आईईडी' शब्द का इस्तेमाल किया है।
एनआईए ने फोरेंसिक जांच से ‘वाहन-जनित आईईडी' में मारे गए चालक की पहचान उमर उन नबी के रूप में की है, जो जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले का निवासी था और फरीदाबाद में स्थित अल फलाह विश्वविद्यालय के सामान्य चिकित्सा विभाग में बतौर सहायक प्रोफेसर कार्य करता था। आतंकवाद निरोधी एजेंसी ने उमर का एक और वाहन भी जब्त कर लिया है। इस मामले में सबूतों के लिए इस वाहन की जांच की जा रही है। इस मामले में एनआईए अब तक 73 गवाहों से पूछताछ कर चुकी है, जिनमें विस्फोट में घायल हुए लोग भी शामिल हैं।
विज्ञप्ति के मुताबिक दिल्ली पुलिस, जम्मू-कश्मीर पुलिस, हरियाणा पुलिस, उत्तर प्रदेश पुलिस और विभिन्न सहयोगी एजेंसियों के साथ घनिष्ठ समन्वय में काम करते हुए, एनआईए विभिन्न राज्यों में जांच कर रही है। इसमें कहा गया, वह ‘‘बम विस्फोट'' के पीछे की बड़ी साजिश का पता लगाने और मामले में शामिल अन्य लोगों की पहचान करने के लिए विभिन्न सुरागों पर काम कर रहा है।

