मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Red Fort Explosion : दिल्ली पुलिस ने वाहन मालिक को गुरुग्राम में हिरासत में लिया, पूछताछ जारी

सलमान ने अपनी कार ओखला के एक व्यक्ति को बेची थी
Advertisement

Red Fort Explosion : दिल्ली पुलिस ने उस कार के मालिक को हिरासत में लिया है, जिसमें सोमवार शाम लाल किले के पास विस्फोट हुआ था। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस विस्फोट में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और कई वाहन जलकर खाक हो गए थे।

पुलिस ने कार के मालिक, मोहम्मद सलमान को हरियाणा के गुरुग्राम से हिरासत में लिया है। सलमान ने अपनी कार ओखला के एक व्यक्ति को बेची थी। कार उसके नाम पर पंजीकृत थी और उस पर हरियाणा की पंजीकरण संख्या थी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने गुरुग्राम पुलिस के साथ मिलकर सोमवार को मोहम्मद सलमान को हिरासत में लिया।

Advertisement

उससे कार के बारे में पूछताछ कर रही है। उसने इसे ओखला में देवेंद्र नाम के एक व्यक्ति को बेच दिया था। बाद में, गाड़ी फिर से अंबाला में किसी को बेच दी गई और पुलिस उन लोगों का पता लगा रही है। यह विस्फोट उस समय हुआ जब शाम को इलाके में लोगों की भीड़ थी। घायलों को पास के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विस्फोट एक चलती हुंडई आई20 कार में हुआ जिसमें तीन लोग बैठे थे। हमें घायलों के शरीर में कोई छर्रा या छेद नहीं मिला है, जो बम विस्फोट में असामान्य है। हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने कहा कि जिस कार में विस्फोट हुआ, उसमें कुछ लोग सवार थे। दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है तथा वाहनों की जांच तेज कर दी गई है।

Advertisement
Tags :
Car ExplosionDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDelhi ExplosionDelhi Fire Servicedelhi newsEmergency responseFire TendersHindi NewsIndia NewsLal Qilalatest newsMetro StationMohammad SalmanRed Fort Blastsecurity alertदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहरियाणाहिंदी समाचार
Show comments