Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Red Fort Explosion : दिल्ली के बाजारों में कारोबार ठप, डर कायम; अब ऑनलाइन खरीदारी करना पसंद कर रहे लोग

सदर बाजार और चांदनी चौक जैसे थोक व्यापार केंद्रों में व्यापार प्रभावित

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Red Fort Explosion : दिल्ली के मुख्य बाजारों में लाल किला के पास विस्फोट के बाद से सन्नाटा पसरा हैं। डर अब भी कायम है, इसलिए कई बाहरी खरीदार अब व्यक्तिगत रूप से बाजारों में आने के बजाय ऑनलाइन ऑर्डर करना पसंद कर रहे हैं। सोमवार शाम को हुए इस विस्फोट से सदर बाजार और चांदनी चौक जैसे थोक व्यापार केंद्रों में व्यापार प्रभावित हुआ है, जहां आमतौर पर त्योहारों और शादी के मौसम में भारी कारोबार होता है।

सदर बाजार संघ के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि आमतौर पर यह हमारा व्यस्त समय होता है। दूसरे राज्यों से व्यापारी शादियों और सर्दियों के लिए सामान खरीदने आते हैं। अब ज्यादातर व्यापारी ऑनलाइन खरीदारी कर रहे हैं। विस्फोट के बाद से बाजार में आने वाले लोगों की संख्या में लगभग 50 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। स्थानीय पुलिस और सदर बाजार संघ मिलकर बाजार में कार्यरत सभी कर्मचारियों का सत्यापन कर रहे हैं, ताकि सभी की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Advertisement

चांदनी चौक व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय भार्गव ने कहा कि इलाके की गति पूरी तरह थम गई है। बाजार में बहुत कम ग्राहक आ रहे हैं। ग्राहक और व्यापारी दोनों अब भी डर के साये में हैं। हालात सामान्य होने में कम से कम एक महीना लगेगा। कई ग्राहक बाजार आने से हिचक रहे हैं और कुछ दुकानदार, जिनकी दुकानें विस्फोट स्थल के पास हैं, अब भी अपनी दुकानें खोलने से डर रहे हैं। सरोजिनी नगर के बाजार में विस्फोट का प्रभाव नहीं देखा गया और वहां ग्राहकों का आना-जाना जारी है।

Advertisement

सरोजिनी नगर बाजार संघ के अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने कहा कि कल शाम को भी अच्छी संख्या में ग्राहक आए। मंगलवार को बाजार में सन्नाटा था, लेकिन बुधवार तक भीड़ सामान्य हो गई। इस बीच, चांदनी चौक के पास स्थित और इलेक्ट्रॉनिक सामानों के लिए मशहूर लाजपत राय मार्केट लगभग पूरी तरह बंद है। इसकी संकरी गलियां, जो आमतौर पर खरीदारों और कुलियों से भरी रहती थीं, अब खाली पड़ी हैं। बाजार के एक दुकानदार सुभाष राय ने कहा कि हमारी दुकान पिछले 2 दिनों से बंद है।

इस घटना ने न केवल हमारी आजीविका को प्रभावित किया है, बल्कि यह भय भी पैदा कर दिया है कि कभी भी कुछ भी हो सकता है। सोमवार शाम करीब छह बजकर 52 मिनट पर लाल किले के पास हुए भीषण विस्फोट में 13 लोगों की मौत हो गई। विस्फोट इतना भीषण था कि आस-पास के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और पूरे इलाके में मलबा बिखर गया।

Advertisement
×