मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Red Fort Explosion : 'ठीक मेरे पीछे आकर गिरा व्यक्ति का एक हाथ', प्रत्यक्षदर्शियों ने भयावह क्षणों को किया याद

Red Fort Explosion : 'ठीक मेरे पीछे आकर गिरा व्यक्ति का एक हाथ', प्रत्यक्षदर्शियों ने भयावह क्षणों को किया याद
Advertisement

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लाल किले के नजदीक सोमवार शाम को हुए धमाके के बाद घटनास्थल के भयावह मंजर को बयां करते हुए एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आसमान में आग की लपटें उठ रही थी, चारों तरफ क्षतिग्रस्त वाहन और क्षत-विक्षत शव बिखरे पड़े थे।

अमित मुदगल (36) ने बताया कि जब मैं खड़ा होकर किसी से बात कर रहा था तो किसी के शरीर का एक हिस्सा... ठीक मेरे पीछे आकर गिर गया। यह किसी व्यक्ति का एक हाथ था, जिस पर अब भी शर्ट थी। विस्फोट के बाद के भयावह क्षणों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि एक जोरदार विस्फोट हुआ और कुछ ही सेकंड में धुएं का गुबार उठा। सभी चीख रहे थे और अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे थे। घायल हुए एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि विस्फोट पास में खड़ी एक कार से हुआ। मैं एक ऑटो रिक्शा चालक हूं।

Advertisement

मेरे ऑटो के सामने एक कार थी, शायद मारुति स्विफ्ट। मुझे नहीं पता कि यह कैसे हुआ, लेकिन उस कार में अचानक कुछ धमाका हुआ। राष्ट्रीय राजधानी में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में विस्फोट हो जाने के बाद 10 लोगों की मौत हो गई तथा 24 अन्य लोग घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कई वाहन नष्ट हो गए तथा दुकानों और यहां तक ​​कि पास के मेट्रो स्टेशन के शीशे भी टूट गए।

एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि मैं गुरुद्वारे में था जब मैंने एक तेज आवाज सुनी। हम समझ नहीं पाए कि यह क्या था, यह बहुत जोरदार अवाज थी। एक दुकानदार ने बताया कि जोरदार धमाके से पूरी इमारतें हिल गईं। मैं यहां कुछ खरीदने आया था, तभी एक जोरदार धमाका सुना। पूरी दुकान हिल गई। सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में घबराए हुए लोगों को चिल्लाते हुए देखा जा सकता है। लोग चिल्ला रहे हैं, ‘‘बम फट गया'' और ‘‘कटा हुआ हाथ है।

Advertisement
Tags :
Amit MudgalAmit ShahCar ExplosionDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDelhi ExplosionDelhi Fire Servicedelhi newsEmergency responseFire TendersHindi NewsIndia NewsLal Qilalatest newsMetro StationRed Fort Blastsecurity alertदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments