लाल किला विस्फोट : आत्मघाती आतंकी का साथी 10 दिन के रिमांड पर
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दिल्ली लाल किला कार विस्फोट मामले में आत्मघाती हमलावर उमर उन नबी के सक्रिय सह-साजिशकर्ता जसीर बिलाल को मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे एनआईए की 10 दिन की...
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में मंगलवार को सुरक्षाकर्मियों के घेरे में जसीर बिलाल वानी (चेहरा ढका हुआ)।-प्रेट्र
Advertisement
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दिल्ली लाल किला कार विस्फोट मामले में आत्मघाती हमलावर उमर उन नबी के सक्रिय सह-साजिशकर्ता जसीर बिलाल को मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे एनआईए की 10 दिन की हिरासत में भेज दिया।
आतंकवाद रोधी एजेंसी ने एक बयान में कहा कि अनंतनाग के काजीगुंड निवासी वानी को सोमवार को श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया था। उसने ड्रोन में बदलाव करके और घातक कार बम विस्फोट से पहले रॉकेट बनाने का प्रयास करके आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए तकनीकी सहायता प्रदान की थी। वानी को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंजू बजाज चांदना की अदालत में पेश किया गया। एनआईए ने सोमवार को एक बयान में वानी को हमले का सक्रिय सह-साजिशकर्ता बताया था, जिसने आतंकी हमलों की साजिश रचने के लिए आतंकवादी उमर उन नबी के साथ मिलकर काम किया।
Advertisement
Advertisement
