Red Fort Blast : शाह ने विस्फोट वाली कार से एकत्र मानव अंगों के नमूनों का मिलान करने का दिया निर्देश
Red Fort Blast : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला को लाल किले के पास विस्फोट में शामिल कार से एकत्र किए गए मानव अंग के नमूनों का मिलान करने का निर्देश मंगलवार को दिया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों के मुताबिक गृहमंत्री ने एफएसएल को दिल्ली विस्फोट स्थल से एकत्र किए गए नमूनों का मिलान, जांच करने और घटना का विवरण जल्द से जल्द प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया। शाह ने ये निर्देश उनकी अध्यक्षता में हुई दूसरी सुरक्षा समीक्षा बैठक के बाद दिए।
बैठक में फोरेंसिक विज्ञान सेवाओं के निदेशक और फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला, दिल्ली के मुख्य निदेशक सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए। शाह ने कहा है कि शीर्ष जांच एजेंसियां विस्फोट की जांच कर रही हैं और वे घटना की तह तक जाएंगी।
अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक ट्रैफिक सिग्नल पर धीमी गति से चल रही एक कार में धमाका हुआ था। इस धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हो गए। धमाके की चपेट में आने कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
