Red Fort Blast भूटान से बोले मोदी: ‘दिल्ली विस्फोट के साजिशकर्ताओं को बख्शा नहीं जाएगा’
Red Fort Blast दिल्ली में हुए कार विस्फोट को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को भूटान से कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है और सरकार दोषियों को किसी भी कीमत...
Red Fort Blast दिल्ली में हुए कार विस्फोट को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को भूटान से कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है और सरकार दोषियों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘इस साजिश के पीछे जो भी हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। सभी जिम्मेदारों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।’
#WATCH | Thimphu, Bhutan: On Delhi car blast, PM Narendra Modi says, "...The conspirators behind this will not be spared. All those responsible will be brought to justice."
"Today, I come here with a very heavy heart. The horrific incident that took place in Delhi yesterday… pic.twitter.com/64aved9Ke1
— ANI (@ANI) November 11, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने भूटान की राजधानी थिंपू में अपने संबोधन की शुरुआत दिल्ली विस्फोट का ज़िक्र करते हुए की। उन्होंने कहा, ‘आज मैं बहुत भारी मन से आपके बीच आया हूं। कल शाम दिल्ली में जो भयावह घटना हुई, उसने हर भारतीय का दिल दुखाया है। मैं पीड़ित परिवारों के दुख को समझता हूं। पूरा देश उनके साथ खड़ा है।’
उन्होंने बताया कि वे सोमवार रात से ही दिल्ली पुलिस और जांच एजेंसियों के लगातार संपर्क में हैं। ‘हमारी एजेंसियां पूरी तत्परता से जांच कर रही हैं। इस साजिश की जड़ तक पहुंचा जाएगा,’ उन्होंने कहा।
राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाई गई सतर्कता
प्रधानमंत्री के बयान के बाद गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियों ने संवेदनशील इलाकों में चेकिंग तेज कर दी है। हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन और मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे अफवाहों से बचें और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि ‘हमारी एकजुटता ही आतंक के इरादों को नाकाम करेगी।’

