मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Red Fort Blast दिल्ली धमाका जांच में बड़ा खुलासा, फरीदाबाद से जुड़ा आतंकी नेटवर्क 

Red Fort Blast लाल किले के पास सोमवार शाम हुए विस्फोट की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों के अनुसार, विस्फोट में इस्तेमाल कार का चालक फरीदाबाद के आतंकवादी मॉड्यूल से जुड़ा था। यह वही मॉड्यूल है, जिससे पुलिस...
Advertisement

Red Fort Blast लाल किले के पास सोमवार शाम हुए विस्फोट की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों के अनुसार, विस्फोट में इस्तेमाल कार का चालक फरीदाबाद के आतंकवादी मॉड्यूल से जुड़ा था। यह वही मॉड्यूल है, जिससे पुलिस ने हाल ही में 2,900 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री जब्त की थी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कार चलाने वाला व्यक्ति पुलवामा का रहने वाला और पेशे से चिकित्सक उमर मोहम्मद था। वही हुंदै आई20 कार चला रहा था, जिसमें सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास विस्फोट हुआ। प्राथमिक जांच में यह संकेत मिले हैं कि विस्फोट में अमोनियम नाइट्रेट, ईंधन तेल और डिटोनेटर का इस्तेमाल किया गया था।

Advertisement

जांच से यह भी सामने आया है कि दिल्ली में हुआ विस्फोट फरीदाबाद मॉड्यूल से जुड़ा हो सकता है, जहां 360 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट बरामद हुआ था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि उमर मोहम्मद इसी मॉड्यूल में शामिल एक और चिकित्सक था। बताया जा रहा है कि साथी डॉक्टरों की गिरफ्तारी के बाद उसने पकड़े जाने के डर से यह विस्फोट किया।

पुलिस के अनुसार, कार को एक व्यक्ति तारिक ने उपलब्ध कराया था, जिसे पुलवामा से गिरफ्तार किया जा चुका है। तारिक ने ही उमर मोहम्मद को यह आई20 कार दी थी। सीसीटीवी फुटेज में एक ‘मास्क पहने हुए व्यक्ति’ को कार चलाते देखा गया है।

विस्फोट के बाद दिल्ली पुलिस ने पूरी राजधानी को हाई अलर्ट पर रखा है। सभी सीमा बिंदुओं पर वाहनों की जांच तेज कर दी गई है, जबकि दारियागंज और पहाड़गंज में रातभर तलाशी अभियान चला। पुलिस ने होटलों में भी पूछताछ की।

दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने बताया कि विस्फोट शाम करीब 6:52 बजे हुआ, जब कार ट्रैफिक सिग्नल पर पहुंची। हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि दो महिलाओं समेत बीस लोग घायल हुए। घायलों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतकों में अमरोहा के अशोक कुमार (34) और दिल्ली के अमर कटारिया (35) शामिल हैं। बाकी मृतकों की पहचान जारी है। दिल्ली पुलिस, एनआईए, एनएसजी और एफएसएल की कई टीमें घटनास्थल पर जांच कर रही हैं। जांच एजेंसियां यह भी पता लगा रही हैं कि क्या यह विस्फोट किसी बड़े ‘आत्मघाती बम हमले’ की साजिश का हिस्सा था।

 

Advertisement
Tags :
Delhi blastFaridabad Terror ModulePolice ProbeRed Fortदिल्ली विस्फोटपुलिस जांचफरीदाबाद आतंकी मॉड्यूललाल किला
Show comments