Red Fort Blast : जम्मू-कश्मीर से चार लोगों को हिरासत में लिया, अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़ा आतंकी मॉड्यूल बेनकाब
Red Fort Blast दिल्ली के लाल किला क्षेत्र के पास सोमवार शाम हुए विस्फोट के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को घाटी से चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। सूत्रों के अनुसार, इनमें फरार डॉक्टर उमर नबी के भाई भी शामिल हैं, जो हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी में कार्यरत थे।
दरअसल, सोमवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक ‘व्हाइट-कॉलर इंटर-स्टेट आतंकी मॉड्यूल’ का पर्दाफाश करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें तीन डॉक्टर भी शामिल हैं। इस कार्रवाई के दौरान 2,900 किलो से अधिक विस्फोटक सामग्री बरामद की गई थी।
सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में हुआ धमाका इसी मॉड्यूल से जुड़ा हो सकता है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए डॉक्टरों में डॉ. मुज़ामिल अहमद गणाई उर्फ़ मुसैब (पुलवामा के कोईल निवासी) और उत्तर प्रदेश की डॉक्टर शाहिन शाहिद शामिल हैं। दोनों अल-फलाह यूनिवर्सिटी में कार्यरत थे।
जांचकर्ताओं को संदेह है कि फरार डॉक्टर उमर नबी वही व्यक्ति था, जो सोमवार शाम उस i-20 कार को चला रहा था जिसमें विस्फोट हुआ। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उमर की भूमिका की जांच जारी है। गणाई की गिरफ्तारी के बाद उमर फरार हो गया था और पुलिस लगातार उसके ठिकानों का पता लगाने में जुटी है।
इस बीच, दक्षिण कश्मीर में कई स्थानों पर छापेमारी कर पूछताछ की जा रही है। बताया गया है कि पुलवामा निवासी आमिर राशिद, जिसके आधार कार्ड से विस्फोटक कार खरीदी गई थी, उससे भी पूछताछ हो रही है। अधिकारी ने कहा, ‘पूछताछ जारी है और कार के स्वामित्व की कड़ी से कड़ी जोड़ी जा रही है।’
