Red Fort Blast : लाल किला धमाके के बाद डीएफएस को मिली 5 संदिग्ध कॉल, लावारिस बैगों की खबरें निकलीं अफवाह
लाल किला के पास विस्फोट के बाद लावारिस सामानों के बारे में आए कई फोन; कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला
Red Fort Blast : लाल किले के पास हुए बम विस्फोट में 12 लोगों की मौत के कुछ घंटों बाद दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) को "लावारिस" वाहनों और बैगों के बारे में पांच फोनकॉल प्राप्त हुईं, जो बाद में झूठी निकलीं। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
डीएफएस अधिकारियों के अनुसार, विस्फोट की खबर फैलते ही फ़ोन आने शुरू हो गए। डीएफएस अधिकारी ने बताया कि पहला फोन रात 9.15 बजे बिजवासन से आया, जिसमें एक लावारिस बैग मिलने की सूचना थी। हमने तुरंत एक दमकल गाड़ी मौके पर भेजी, लेकिन कोई संदिग्ध चीज़ नहीं मिली।
उन्होंने बताया कि कुछ ही मिनट बाद, रात 9.27 बजे, वसंत विहार से एक और फोन आया जिसमें एक लावारिस कार के बारे में बताया गया। दमकल गाड़ी को उस स्थान पर भेजा गया और जांच के बाद रात लगभग 10.15 बजे वापस लौट आई। रात्रि 9.34 बजे द्वारका के सेक्टर 13 से भी सूचना मिली तथा उसके बाद रात्रि 9.35 बजे कश्मीरी गेट के पास से सूचना मिली। दोनों ही सूचना लावारिस कारों के संबंध में थी।
अधिकारी ने बताया कि आखिरी फोन सिग्नेचर ब्रिज, खजूरी खास से रात 10.01 बजे आया, जो एक लावारिस वाहन के बारे में था। वहां भी कुछ नहीं मिला। हालांकि, स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय में प्रत्येक कॉल पर पूरी गंभीरता से ध्यान दिया गया। इस तरह की फोनकॉल लाल किले के पास हुए विस्फोट के बाद निवासियों में व्याप्त भय और बेचैनी की भावना को दर्शाती है। अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के बाद लोगों की चिंता स्वाभाविक थी। टीम ने तुरंत कार्रवाई की ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कहीं भी कोई अप्रिय घटना ना हो।

