Red Fort Blast प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में आज CCS की बैठक, अमित शाह देंगे जांच रिपोर्ट
CCS meeting दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके के बाद केंद्र सरकार ने आज कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (सीसीएस) की बैठक बुलाई है। इस धमाके में 12 लोगों की मौत और 20 से अधिक घायल हुए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक की अध्यक्षता करेंगे और पूरे मामले की समीक्षा करेंगे।
बैठक में गृह मंत्री अमित शाह अब तक की जांच रिपोर्ट पेश करेंगे। शाह ने मंगलवार को सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के साथ लंबी बैठक की थी। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी मौजूद रहेंगे।
अधिकारियों ने बताया कि धमाके की जांच जारी है और अभी तक किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। एजेंसियां सभी संभावनाओं की जांच कर रही हैं।
अगर यह हमला आतंकी घटना साबित होता है, तो इसे भारत की नई राष्ट्रीय सुरक्षा नीति के तहत देखा जाएगा, जिसमें कहा गया है कि भारत की जमीन पर किसी भी आतंकी हमले को ‘युद्ध की कार्रवाई’ माना जाएगा।
यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब कुछ ही महीने पहले पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए थे। प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर जारी रहेगा और भारत किसी भी आतंकी खतरे का जवाब सख्ती से देगा।
