Red Fort Blast Case: फरीदाबाद से NIA ने की एक और गिरफ्तारी, डॉ. उमर को पनाह देने का है आरोप
Red Fort Blast Case: लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए भीषण विस्फोट मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने एक और गिरफ्तारी की है। एजेंसी ने हरियाणा के फरीदाबाद के धौज निवासी सोएब को गिरफ्तार किया है, जिस पर विस्फोटक से भरी कार चलाने वाले कथित आतंकवादी डॉ. उमर उन नबी को पनाह देने और सामग्री उपलब्ध कराने का आरोप है।
उल्लेखनीय है कि 10 नवंबर को लाल किले के बाहरी इलाके में एक कार में विस्फोट हुआ था, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई थी। जांच में सामने आया कि कार को नबी चला रहा था, जो विस्फोट के वक्त मौके पर मौजूद था।
एनआईए के आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार, सोएब को इस आधार पर गिरफ्तार किया गया कि उसने नबी को हमले से पहले आवश्यक साजो-सामान मुहैया कराया था। एजेंसी का कहना है कि सोएब जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा उजागर किए गए एक ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल का हिस्सा है। इस मामले में यह सातवीं गिरफ्तारी है।
एनआईए ने अपने बयान में कहा, “एजेंसी आत्मघाती हमले से जुड़े विभिन्न सुरागों की जांच कर रही है और अपराध में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कई राज्यों में संबंधित पुलिस बलों के साथ मिलकर तलाशी अभियान चला रही है।”
जांच एजेंसियां अब इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों तक पहुंच बनाने के प्रयास तेज कर रही हैं, ताकि हमले की संपूर्ण साजिश को उजागर किया जा सके।
