Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सीतामढ़ी में बोले PM मोदी- रिकार्ड मतदान से ‘जंगलराज वालों को 65 वोल्ट का झटका' लगा

Modi Sitamarhi rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 65.08 प्रतिशत मतदान का जिक्र करते हुए कहा कि ‘‘जंगलराज वालों को 65 वोल्ट का झटका'' लगा है। सीतामढ़ी में एक चुनावी सभा को...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फोटो स्रोत एक्स अकाउंट @BJP4India
Advertisement

Modi Sitamarhi rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 65.08 प्रतिशत मतदान का जिक्र करते हुए कहा कि ‘‘जंगलराज वालों को 65 वोल्ट का झटका'' लगा है। सीतामढ़ी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने महागठबंधन व राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष बच्चों से ‘‘रंगदार'' बनने के या ‘‘कट्टा'' जैसे नारे लगवा रहा है। उन्होंने कहा कि जनता को ‘‘कट्टा सरकार'' नहीं चाहिए।

प्रधानमंत्री ने दावा किया कि बिहार में लोग राजद नीत विपक्ष को वोट इसलिए नहीं दे रहे हैं क्योंकि उन्हें डर है कि अगर राजद नीत गठबंधन सत्ता में आया तो शासन उनके सिर पर कट्टा रख देगा। मोदी ने राज्य के सीतामढ़ी जिले में एक रैली में कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) बेहतर शिक्षा और खेल जैसे क्षेत्रों में विकास के अलावा स्टार्ट-अप उद्यमों को भी बढ़ावा दे रहा है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार शिक्षा और खेल के लिये कम्प्यूटर, फुटबॉल और हॉकी स्टिक जैसी सुविधाएं दे रही है, जबकि दूसरे दलों की नीतियां युवा पीढ़ी के भविष्य के लिये खतरा हैं। मोदी ने कहा, ‘‘मुझे यह सुनकर बहुत दुख होता है कि राजद अपने चुनाव प्रचार में बच्चों से यह कहलवा रही है कि बड़े होकर वे ‘रंगदार' बनना चाहते हैं। बिहार निश्चित रूप से ऐसी सरकार नहीं चाहता जिसमें ‘कट्टा', ‘कुशासन', ‘क्रूरता' और भ्रष्टाचार हो।''

Advertisement

राज्य में चुनाव की घोषणा के बाद से 12 से अधिक रैलियों को संबोधित कर चुके प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं जहां भी जाता हूं मुझे यही भावना देखने को मिलती है कि हमें ‘कट्टा' सरकार नहीं चाहिए, हमें फिर से राजग सरकार चाहिए।''

मोदी ने कहा, ‘‘ऐसा इसलिए है क्योंकि लोग ऐसा शासन नहीं चाहते जो उनके सिर पर कट्टा रखकर उन्हें हाथ ऊपर उठाने को कहे। लोग डर से हाथ ऊपर उठाना नहीं बल्कि स्टार्टअप चाहते हैं जिसे राजग सुगम बनाएगा।'' प्रधानमंत्री ने दो दिन पहले चुनाव के पहले चरण में भारी मतदान पर प्रसन्नता व्यक्त की। निर्वाचन आयोग के अनुसार पहले चरण के मतदान में 65.08 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

मोदी ने कहा, ‘‘आपने विपक्ष को जोर का झटका दिया है। उनकी रातों की नींद उड़ गई है।'' मोदी इस बात की ओर संकेत दे रहे थे कि भारी मतदान राजग को मिल रहे भारी समर्थन का संकेत है। मोदी ने एक महीने पहले शुरू की गई ‘मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना' का भी जिक्र किया जिसके तहत एक करोड़ से अधिक महिलाओं में से प्रत्येक के खातों में 10 हजार रुपये भेजे गए हैं।

चुनावी सभा के दौरान मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि एक नामदार के पिता जब देश के प्रधानमंत्री थे तो उन्होंने कहा था कि दिल्ली से चला एक रुपया गांव पहुंचते पहुंचते 15 पैसे हो जाता है, यानी पुरानी व्यवस्थाओं में पैसों का पूरा लाभ जनता तक नहीं पहुंचता था जबकि अब सीधे जनता के खातों में धन पहुंचाया जा रहा है।

उन्होंने विपक्षी दल के चुनाव चिह्न का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘जंगल राज वालों के राज में यह कभी संभव नहीं होता क्योंकि कांग्रेस के ‘नामदार' के पिता तत्कालीन प्रधानमंत्री के शब्दों में सरकार द्वारा जारी किए गए प्रत्येक रुपये में से केवल 15 पैसे ही लोगों तक पहुंचते थे। आप सभी जानते हैं कि इस लूट के लिए कौन-सा खूनी पंजा जिम्मेदार था।''

मोदी ने देवी सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी में पुनौरा धाम परियोजना का भी उल्लेख किया और इसे राजग की ‘‘विरासत'' के प्रति सम्मान का एक उदाहरण बताया। उन्होंने ‘‘कांग्रेस के नामदार'' पर ‘‘छठ पर्व को नाटक, नौटंकी'' कहकर माताओं और बहनों की आस्था का अपमान करने का आरोप लगाया।

मोदी ने आरोप लगाया, ‘‘क्या यह हमारी भावनाओं का अपमान नहीं है? क्या उन्हें दंडित नहीं किया जाना चाहिए? लोकतंत्र में दंडित करने का सबसे अच्छा तरीका आपके वोट की शक्ति है। ये लोग महाकुंभ और अयोध्या में राम मंदिर का तिरस्कार करते रहे हैं।''

प्रधानमंत्री ने सीमा सुरक्षा व अवैध प्रवासन के मुद्दे का भी उल्लेख किया और कहा कि ‘‘घुसपैठिए'' देश की सुरक्षा के लिये खतरा हैं, इसलिए सख्ती जरूरी है। उन्होंने दूसरे चरण के मतदान में भी रिकॉर्ड तोड़ भागीदारी का आह्वान किया।

मोदी ने दावा किया, ‘‘अपनी वोट बैंक की राजनीति के कारण राजद-कांग्रेस ने न केवल राम मंदिर का बल्कि अयोध्या में माता शबरी, महर्षि वाल्मीकि और निषाद राज के मंदिरों का भी बहिष्कार किया है। जो लोग वोट बैंक की राजनीति से प्रेरित होते हैं, वे कभी भी राज्य का भला नहीं कर सकते। उनकी वोट बैंक की राजनीति ने उन्हें घुसपैठियों को भी संरक्षण देने के लिए प्रेरित किया है।''

प्रधानमंत्री ने विकास के दावों पर भी जोर दिया और कहा कि बिहार में और अधिक चीनी मिलें व उद्योग स्थापित किए जाएंगे यह ‘‘मोदी की गारंटी'' के तहत दिए वादे पूरे होंगे। उन्होंने खुद को बिहार के मिथिला पेंटिंग का ब्रांड-एम्बेसडर बताते हुए कहा कि वह विदेश यात्राओं के दौरान विदेशी मेहमानों को उपहार स्वरूप मिथिला पेंटिंग भेंट करते हैं। उन्होंने कहा कि अर्जेंटीना के उपराष्ट्रपति व दक्षिण कोरिया के राष्ट्राध्यक्ष को उन्होंने मिथिला पेंटिंग भेंट की थी।

Advertisement
×