मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

लोकसभा से महुआ मोइत्रा के निष्कासन की सिफारिश

आचार समिति स्पीकर बिरला को भेजेगी रिपोर्ट
Advertisement

नयी दिल्ली, 9 नवंबर (एजेंसी)

लोकसभा की आचार समिति ने रिश्वत लेकर प्रश्न पूछने संबंधी आरोपों के मामले में बृहस्पतिवार को टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा को संसद के निचले सदन से निष्कासित करने की सिफारिश की।

Advertisement

भाजपा के सांसद विनोद कुमार सोनकर की अध्यक्षता वाली समिति ने बुधवार को बैठक की, जिसमें समिति की रिपोर्ट को स्वीकार किया गया। बैठक के बाद सोनकर ने कहा कि समिति के 6 सदस्यों ने रिपोर्ट को स्वीकार करने का समर्थन किया और 4 ने इसका विरोध किया। सूत्रों ने बताया कि समिति ने मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित करने की सिफारिश की है। अब रिपोर्ट आगे की कार्रवाई के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को भेजी जाएगी।

विशेषाधिकार उल्लंघन की शिकायत

सांसद महुआ मोइत्रा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर दावा किया कि एक निजी समाचार चैनल ने उनसे जुड़े मामले पर संसदीय समिति की गोपनीय मसौदा रिपोर्ट हासिल की है जो ‘विशेषाधिकार का घोर उल्लंघन’ है। मोइत्रा ने ‘एक्स’ पर इस पत्र की एक प्रति साझा करते हुए पोस्ट किया, ‘माननीय लोकसभा अध्यक्ष को लिखे मेरे पिछले पत्र का कोई जवाब नहीं मिला है, लेकिन फिर भी मैं इसे रिकॉर्ड पर रख रही हूं।’ उन्होंने कहा, ‘लोकसभा की सभी प्रक्रिया और नियम पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं। आपकी निष्िक्रयता और मेरी पिछली शिकायतों पर प्रतिक्रिया की कमी भी दुर्भाग्यपूर्ण है।’ मोइत्रा का कहना था, ‘हालांकि, रिकॉर्ड के तौर पर मैं इस गंभीर उल्लंघन को आपके तत्काल ध्यान में लाना चाहती हूं।’

Advertisement
Show comments