Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कर्तव्य पालन में निहित हैं असली अधिकार : मोदी

संविधान दिवस के मौके पर देशभर में कई कार्यक्रम

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फोटो-एएनआई
Advertisement

संविधान दिवस के मौके पर बुधवार को देशभर में कई कार्यक्रम हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ कार्यक्रमों को ऑनलाइन संबोधित किया गया, जबकि कुछ जगह उनके भाषण को पढ़ा गया।

मोदी ने इस बात पर बल दिया कि कर्तव्यों का निर्वहन सामाजिक और आर्थिक प्रगति का आधार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकों से कर्तव्य पालन की अपील की। महात्मा गांधी के शब्दों को याद करते हुए मोदी ने कहा, ‘वास्तविक अधिकार, कर्तव्य के प्रदर्शन का परिणाम होते हैं।’ एसआईआर पर चल रहे विवाद के बीच मोदी ने मतदान को राष्ट्रीय कर्तव्य बताया। उन्होंने कहा, ‘हमारे संविधान ने हमें वोट देने का अधिकार दिया है। नागरिकों के तौर पर, यह हमारा कर्तव्य है कि हम राष्ट्रीय या स्थानीय चुनावों में मतदान से न चूकें।’

Advertisement

प्रधानमंत्री ने संविधान का मसौदा तैयार करने में राजेंद्र प्रसाद, बीआर आंबेडकर और कई अन्य लोगों के योगदान को याद किया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में वल्लभभाई पटेल, बिरसा मुंडा और महात्मा गांधी के नेतृत्व को भी श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमारे देश ने हमें बहुत कुछ दिया है और इससे हमारे भीतर कृतज्ञता की एक गहरी भावना जागृत होती है। और जब हम इस भावना के साथ जीते हैं, तो अपने कर्तव्यों को पूरा करना हमारे स्वभाव का अभिन्न अंग बन जाता है। अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रत्येक कार्य में अपनी पूरी क्षमता और समर्पण लगाना अनिवार्य हो जाता है।’ प्रधानमंत्री ने स्कूलों और कॉलेजों में हर साल 26 नवंबर को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं के सम्मान में विशेष समारोह आयोजित करने का भी आह्वान किया।

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट पहुंचे कई देशों के प्रतिनिधि : सुप्रीम कोर्ट में संविधान दिवस समारोह में बुधवार को विभिन्न देशों के मुख्य न्यायाधीशों और वरिष्ठ न्यायाधीशों ने भाग लिया। भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) सूर्यकांत ने गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। विभिन्न देशों के मुख्य न्यायाधीशों और वरिष्ठ न्यायाधीशों ने सीजेआई सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची के साथ न्यायिक कार्यवाही देखी।

संवैधानिक सिद्धांतों को कमजोर कर रहे पीएम और गृह मंत्री : कांग्रेस

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की भूमिका को आगे बढ़ाते हुए सुनियोजित तरीके से संविधान के सिद्धांतों, प्रावधानों और प्रक्रियाओं को कमजोर कर रहे हैं। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी गौर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया कि हमारी संवैधानिक पहचान आज खतरे में है।

राष्ट्रपति के नेतृत्व में संविधान की प्रस्तावना का पाठ

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि संविधान देश की पहचान का आधार है। उन्होंने ‘संविधान सदन’ (पुराना संसद भवन) के केंद्रीय कक्ष में आयोजित संविधान दिवस समारोह में नौ भाषाओं- मलयालम, मराठी, नेपाली, पंजाबी, बोडो, कश्मीरी, तेलुगु, उड़िया और असमिया में संविधान के डिजिटल संस्करण का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में राष्ट्रपति के नेतृत्व में संविधान की प्रस्तावना का पाठ भी किया गया। समारोह के दौरान मुर्मू के अलावा उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, प्रधानमंत्री मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और किरेन रिजिजू तथा राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश मंच पर आसीन थे। फोटो-एएनआई

Advertisement
×