Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

RCOM पर 2,000 करोड़ के बैंक घोटाले का आरोप, CBI ने अनिल अंबानी से जुड़े ठिकानों पर छापे

Anil Ambani: सीबीआई ने रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) और इसके प्रोमोटर डायरेक्टर अनिल अंबानी के खिलाफ 2,000 करोड़ रुपये से अधिक के बैंक घोटाले के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर शनिवार को कई ठिकानों पर तलाशी ली। अधिकारियों ने इसकी पुष्टि...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Anil Ambani: सीबीआई ने रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) और इसके प्रोमोटर डायरेक्टर अनिल अंबानी के खिलाफ 2,000 करोड़ रुपये से अधिक के बैंक घोटाले के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर शनिवार को कई ठिकानों पर तलाशी ली। अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है।

सूत्रों के अनुसार, यह मामला भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को हुए कथित नुकसान से जुड़ा है। आरोप है कि कंपनी और उससे संबंधित इकाइयों ने ऋण का दुरुपयोग किया, जिसके चलते बैंक को भारी नुकसान उठाना पड़ा।

Advertisement

केंद्रीय एजेंसी ने बताया कि आरकॉम और अंबानी से जुड़े परिसरों पर छापेमारी जारी है।

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने पिछले महीने लोकसभा में लिखित जवाब में जानकारी दी थी कि 13 जून, 2025 को इन इकाइयों को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के मास्टर डायरेक्शंस ऑन फ्रॉड रिस्क मैनेजमेंट और बैंक की बोर्ड-स्वीकृत नीति के तहत ‘‘फ्रॉड’’ श्रेणी में रखा गया था।

उन्होंने कहा था, “24 जून, 2025 को बैंक ने इस वर्गीकरण की सूचना आरबीआई को दी और साथ ही सीबीआई में शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी थी।”

अधिकारियों का कहना है कि सीबीआई मामले में और साक्ष्य जुटा रही है। छापेमारी और जांच से संबंधित विस्तृत जानकारी फिलहाल आनी बाकी है।

Advertisement
×