ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

RCB win IPL 2025 : मैसुरू फेटा, शॉल और पुष्पमाला... कर्नाटक सरकार ने विधान सौध में ऐसे किया चैम्पियन आरसीबी का स्वागत

विधान सौध के सामने बनी भव्य सीढ़ियों पर स्वागत
पीटीआई फोटो।
Advertisement

बेंगलुरू, 4 जून (भाषा)

RCB win IPL 2025 : कर्नाटक सरकार ने बुधवार को 18 साल में पहला आईपीएल खिताब जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम को सम्मानित किया। कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गेहलोत, मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने रजत पाटीदार की कप्तानी वाली टीम का विधान सौध के सामने बनी भव्य सीढ़ियों पर स्वागत किया।

Advertisement

एक छोटे से कार्यक्रम में खिलाड़ियों को मैसुरू फेटा (पारंपरिक पगड़ी), शॉल और पुष्पमाला पहनाई गई। इस कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी तादाद में प्रशंसक जमा थे। बता दें कि, बल्लेबाजी की मददगार पिच पर खेले गए फाइनल में आरसीबी ने दबाव का बखूबी सामना करते हुए जुझारूपन नहीं छोड़ा और जीतकर ही दम लिया।

मैदान पर ‘कोहली कोहली’ और ‘आरसीबी आरसीबी’ के शोर के बीच टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 190 रन बनाए, जिसमें कोहली ने 35 गेंद में 43 रन का योगदान दिया। 190 रन का स्कोर उतना बड़ा नहीं था, लेकिन कृणाल पंड्या की अगुवाई में गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। पंड्या ने 4 ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिए।

Advertisement
Tags :
Captain Rajat PatidarChief Minister Siddaramaiahcricket newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDeputy Chief Minister DK ShivakumarGovernor Thaawarchand GehlotHindi NewsIndian Cricket Team CaptainIPL 2025IPL Final 2025IPL teamKarnataka Governmentlatest newsPunjab KingsRCBRCB win IPL 2025Royal Challengers BangaloreSports NewsVidhana SoudhaVIRAT KOHLIआईपीएल 2025दैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार