ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Rbi New Governor संजय मल्होत्रा होंगे आरबीआई के नये गवर्नर

Sanjay Malhotra will be the new Governor of RBI
Sanjay Malhotra Rbi Governor
Advertisement

नयी दिल्ली, 9 दिसंबर (एजेंसी)

सरकार ने सोमवार को राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ​​को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का 26वां गवर्नर नियुक्त किया। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने मल्होत्रा ​​के नाम को मंजूरी दे दी है। उन्हें 11 दिसंबर से तीन साल के लिए आरबीआई गवर्नर नियुक्त किया गया है। राजस्थान कैडर के 1990 बैच के आईएएस अधिकारी मल्होत्रा, शक्तिकान्त दास की जगह लेंगे। दास का कार्यकाल मंगलवार यानी 10 दिसंबर को समाप्त हो रहा है। मल्होत्रा (56) ​आरबीआई के ​26वें गवर्नर होंगे। उन्होंने आईआईटी कानपुर से कंप्यूटर विज्ञान में स्नातक तथा अमेरिका के प्रिंसटन विश्वविद्यालय से सार्वजनिक नीति में मास्टर डिग्री हासिल की है। वर्तमान में, वह वित्त मंत्रालय में राजस्व सचिव हैं।

Advertisement

Advertisement