मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Ratna Bhandar: 46 वर्ष बाद खुला पुरी के जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार

भुवनेश्वर, 14 जुलाई (भाषा/एएनआई) Ratna Bhandar: ओडिशा सरकार पुरी में 12वीं सदी के जगन्नाथ मंदिर का ‘रत्न भंडार' फिर से खोल दिया है। एक अधिकारी ने बताया कि आभूषणों और अन्य कीमती वस्तुओं की एक सूची तैयार करने के लिए...
वीडियो ग्रैब
Advertisement

भुवनेश्वर, 14 जुलाई (भाषा/एएनआई)

Ratna Bhandar: ओडिशा सरकार पुरी में 12वीं सदी के जगन्नाथ मंदिर का ‘रत्न भंडार' फिर से खोल दिया है। एक अधिकारी ने बताया कि आभूषणों और अन्य कीमती वस्तुओं की एक सूची तैयार करने के लिए 46 वर्ष बाद इस भंडार को खोला जा रहा है। इसे पिछली बार 1978 में खोला गया था।

Advertisement

इससे पहले, राज्य सरकार द्वारा खजाने में रखी कीमती वस्तुओं की सूची बनाने के लिए गठित समिति के अध्यक्ष न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) बिश्वनाथ रथ ने बताया, ‘‘जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार आज दोपहर एक बजकर 28 मिनट पर फिर से खोला जाएगा।'' उन्होंने बताया कि पुरी में हुई समिति की एक बैठक में यह फैसला लिया गया।

उन्होंने बताया कि समिति के सदस्यों में श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के मुख्य प्रशासक अरबिंद पाधी भी शामिल हैं। ओडिशा उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश रथ ने बताया कि जिस स्थान पर इन कीमती वस्तुओं को अस्थायी तौर पर रखा जाएगा, उसे भी निर्धारित कर लिया गया है।

Advertisement
Tags :
AntiquesCulturalHeritageIndiaJagannathTempleJewelsOdishaPuriRatnaBhandarTempleTreasuresTreasuryजगन्नाथ रत्न भंडारपुरी रत्न भंडारमंदिर खजानाहिंदी समाचार
Show comments