Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Ration delivery at home : तमिलनाडु में अब बुजुर्गों और दिव्यांगों के घर पर पहुंचाया जाएगा राशन

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन मंगलवार को वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों सहित 21 लाख से अधिक लाभार्थियों के घर तक राशन पहुंचाने की योजना का आरंभ करेंगे। राज्य सरकार ने यह जानकारी दी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन मंगलवार को वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों सहित 21 लाख से अधिक लाभार्थियों के घर तक राशन पहुंचाने की योजना का आरंभ करेंगे। राज्य सरकार ने यह जानकारी दी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि स्टालिन यहां ‘मुख्यमंत्री थायुमानवर योजना' की शुरुआत करेंगे, जिसके तहत चावल और चीनी सहित राशन की सामग्री इच्छित लाभार्थियों को उनके घर तक पहुंचाई जाएगी। इस योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगजन राशन कार्ड धारक लक्षित लाभार्थी हैं। इस योजना से लगभग 20.42 लाख वरिष्ठ नागरिक और 1.27 लाख से अधिक दिव्यांगजन लाभान्वित होंगे।

इस पहल के तहत, हर दूसरे शनिवार और रविवार को लाभार्थियों के घर-घर राशन पहुंचाया जाएगा। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग से संबंधित विवरण पहले ही प्राप्त कर लिए गए हैं और संबंधित क्षेत्रीय कर्मचारियों के साथ साझा किए जा चुके हैं। कर्मचारी पात्र लाभार्थियों तक राशन पहुंचाएंगे। इस पहल के तहत उन्हें एक इलेक्ट्रॉनिक वजन तौलने की मशीन और ई-पीओएस (पॉइंट ऑफ सेल) मशीन भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस जनहितैषी कदम पर सरकार को 30.16 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

Advertisement

Advertisement
×