Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Rat Attack इंदौर के सरकारी अस्पताल में चूहों ने दो नवजातों को कुतरा, जांच के आदेश

इंदौर से आई यह खबर हर माता-पिता की रूह कंपा देने वाली है। प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों में गिने जाने वाले महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) में चूहों ने नवजात शिशुओं को अपना शिकार बना डाला। बीते 48 घंटों...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

इंदौर से आई यह खबर हर माता-पिता की रूह कंपा देने वाली है। प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों में गिने जाने वाले महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) में चूहों ने नवजात शिशुओं को अपना शिकार बना डाला। बीते 48 घंटों के भीतर दो मासूमों के नन्हें शरीर पर चूहों ने दांत गड़ा दिए। एक बच्चे की उंगलियां घायल हो गईं, जबकि दूसरे के सिर और कंधे पर गहरे घाव पाए गए।

ये वही मासूम थे जो जन्मजात बीमारियों से जूझ रहे थे और जिनके लिए अस्पताल ही जीवन की अंतिम आस था। इनमें से एक बच्चा खरगोन जिले में लावारिस हालत में मिला था, जिसे बचाने की नीयत से एमवायएच लाया गया। लेकिन यहां इलाज की जगह उन्हें मिला दर्द और असहनीय पीड़ा।

Advertisement

अस्पताल अधीक्षक डॉ. अशोक यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच समिति गठित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में चौबीसों घंटे निगरानी रखने, खिड़कियों पर लोहे की जालियां लगाने और वॉर्ड में बाहर से भोजन लाने पर रोक जैसे कदम उठाए जा रहे हैं।

इस घटना ने पूरे प्रदेश को हिला दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने इसे 'मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देने वाली भयावह लापरवाही' करार देते हुए न्यायिक जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। उनका कहना था कि “अगर अस्पतालों में भी नवजात सुरक्षित नहीं हैं, तो आम लोगों की सुरक्षा की उम्मीद कैसे की जा सकती है?

यह घटना केवल एक प्रशासनिक चूक नहीं, बल्कि उस भरोसे पर गहरी चोट है जो हर मां-बाप अस्पताल की चौखट पर रखते हैं। मासूमों पर चूहों का यह हमला समाज और व्यवस्था दोनों को आत्ममंथन की ओर झकझोर रहा है।

Advertisement
×