Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Rape case Nagpur इंस्टा वाला प्यार, थाने तक तकरार : डॉक्टर को शादी का झांसा देकर IPS ने किया छल

महिला डॉक्टर की शिकायत पर आईपीएस पर रेप का मामला दर्ज
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नागपुर से, 13 अप्रैल (एजेंसी)

Rape case Nagpur इंस्टाग्राम की एक फ्रेंड रिक्वेस्ट... और फिर शुरू हुआ एक ऐसा रिश्ता, जिसकी नींव में प्यार नहीं, छल छिपा था। नागपुर की एक युवा महिला डॉक्टर को क्या पता था कि सोशल मीडिया पर हुई उसकी मासूम बातचीत एक दिन पुलिस थाने की शिकायत में बदल जाएगी। आरोपी कोई आम युवक नहीं, बल्कि अब एक वर्दीधारी आईपीएस अधिकारी है, जिस पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का सनसनीखेज आरोप लगा है।

Advertisement

लव चैट से लव ट्रैप तक की कहानी

नवंबर 2022 में इंस्टाग्राम पर दोनों की मुलाकात हुई। वह एक होनहार यूपीएससी कैंडिडेट था और लड़की एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी। चैटिंग से शुरू हुई बात धीरे-धीरे कॉल्स, मुलाकात और फिर प्यार में बदल गई। युवक ने शादी का वादा किया और इसी भरोसे में दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बन गए।

लेकिन जैसे ही लड़के का चयन आईपीएस में हुआ, रिश्ता बदल गया। उसने न केवल शादी से इनकार किया, बल्कि डॉक्टर से दूरी बना ली। युवती जब उसके परिवार से मदद मांगने पहुंची, तो वहां भी दरवाज़े बंद हो गए।

मैंने जिसे जीवनसाथी माना, उसने मुझे धोखा दे दिया

पीड़िता ने इमामवाड़ा थाने में शिकायत देते हुए कहा कि मैंने उसकी हर बात पर भरोसा किया। जब उसने कहा कि वह मुझसे शादी करेगा, तो मुझे कोई शक नहीं हुआ। लेकिन अब वह मुझे पहचानने तक को तैयार नहीं है। उसका यह बदला हुआ रूप मेरे लिए सदमे जैसा है।

अब पुलिस की नजर में 'प्रेमी साहब'

शनिवार को पुलिस ने आरोपी आईपीएस अधिकारी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच के बाद गिरफ्तारी की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।

Advertisement
×