Ranveer Allahabadia Controversy : अश्लील टिप्पणी विवाद पर रणवीर के घर पहुंची पुलिस, संसदीय समिति भी भेजेगी समन
चंडीगढ़, 11 फरवरी (ट्रिन्यू)
Ranveer Allahabadia Controversy : कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में जज के तौर पर पेश होने के दौरान यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया की टिप्पणी पर विवाद एक बड़े संकट में बदल गया है।
देश के अलग-अलग हिस्सों में इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। वहीं, अब मामला संसद तक पहुंच गया है और यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इसमें घसीटा गया है। सोमवार को शहर में कई शिकायतें दर्ज होने के बाद मंगलवार को मुंबई पुलिस उनके घर पहुंची।
विवाद तब शुरू हुआ जब रणवीर अल्लाहबादिया ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में समय रैना, इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा और अन्य लोगों के साथ एक प्रतियोगी को उनके माता-पिता के बारे में एक टिप्पणी दी। अल्लाहबादिया के खिलाफ मुंबई और असम में उनकी टिप्पणियों के लिए कई शिकायतें दर्ज की गई हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 4.5 मिलियन फॉलोअर्स और यूट्यूब पर 1.05 करोड़ सब्सक्राइबर हैं।
पुलिस ने कहा है कि वे मामले की जांच कर रहे हैं। अल्लाहबादिया और रैना को जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है। इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा और इंडियाज गॉट लेटेंट एपिसोड से जुड़े अन्य लोगों का नाम भी उन एफआईआर में दर्ज किया गया है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा, "हर किसी को बोलने की आजादी है, लेकिन यह आजादी तब खत्म हो जाती है जब हम दूसरों की आजादी का अतिक्रमण करते हैं। हर किसी की अपनी सीमाएं होती हैं, अगर कोई उन्हें पार करता है, तो कार्रवाई की जाएगी।"
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि वे इस बात को लेकर सावधान रहें कि वे किसे प्रमोट करते हैं। वे पिछले साल पीएम मोदी द्वारा दिए गए डिजिटल क्रिएटर्स अवार्ड्स में पॉडकास्टर को दिए गए 'डिसरप्टर ऑफ द ईयर' अवार्ड का जिक्र कर रहे थे।
इस टिप्पणी के बाद बड़े पैमाने पर विवाद खड़ा होने के बाद अल्लाहबादिया ने माफी मांगी और कहा कि कॉमेडी उनकी खासियत नहीं है और उनका निर्णय लेने में चूक हुई है। उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा, "मेरी टिप्पणी न केवल अनुचित थी, बल्कि यह मजाकिया भी नहीं थी। कॉमेडी मेरी खासियत नहीं है, मैं यहां सिर्फ माफी मांगने आया हूं।"