मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

रणधीर जायसवाल बने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता

नयी दिल्ली, 3 जनवरी (एजेंसी) वरिष्ठ राजनयिक रणधीर जायसवाल ने अरिंदम बागची के स्थान पर विदेश मंत्रालय के नए प्रवक्ता के रूप में बुधवार को पदभार ग्रहण किया। बागची को जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में भारत...

नयी दिल्ली, 3 जनवरी (एजेंसी)

वरिष्ठ राजनयिक रणधीर जायसवाल ने अरिंदम बागची के स्थान पर विदेश मंत्रालय के नए प्रवक्ता के रूप में बुधवार को पदभार ग्रहण किया। बागची को जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में भारत का स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। जायसवाल दो दशकों से अधिक की सेवा में क्यूबा, ​​दक्षिण अफ्रीका, पुर्तगाल और न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में रहे हैं। बिहार निवासी जायसवाल न्यूयॉर्क में भारत के मिशन में महावाणिज्य दूत के रूप में कार्यरत थे।