Ram Temple Anniversary : राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ, श्रद्धालुओं के लिए 5 दिन तक होगा खास कार्यक्रम
Ram Temple Anniversary : श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की योजनाओं को शनिवार को अंतिम रूप दिया।
ट्रस्ट की बैठक में आगामी 27 से 31 दिसंबर तक पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान आयोजित करने का निर्णय लिया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की अध्यक्षता में यहां मणिराम दास छावनी में हुई बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार अनुष्ठान 31 दिसंबर को द्वादश प्रतिष्ठा कार्यक्रम के साथ समाप्त होंगे। इन्हें जगतगुरु माधवाचार्य संपन्न कराएंगे।
ट्रस्ट के सूत्रों ने बताया कि पांचों दिन संगीतमय राम कथा का आयोजन किया जाएगा। जाने-माने भजन गायक अनूप जलोटा राम लला की स्तुति में प्रस्तुति देंगे। गायक सुरेश वाडेकर और तृप्ति शाक्य भी भक्ति कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सूत्रों के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है।
