Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Ram Mandir : अयोध्या में श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम...सुविधा के लिए राम मंदिर में लगाई जाएंगी लिफ्ट

परकोटे में तीन लिफ्ट की व्यवस्था की जा रही है
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अयोध्या में मंगलवार को रामलला के दर्शनों को उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब। (इनसेट: पंक्तिबद्ध श्रद्धालु जयघोष करते हुए।) - प्रेट्र
Advertisement

अयोध्या (उप्र), 29 दिसंबर (भाषा)

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा अयोध्या में भगवान राम के मंदिर परिसर में तीन लिफ्ट लगाई जाएंगी, ताकि श्रद्धालुओं को पहली मंजिल तक पहुंचने में कोई दिक्कत ना हो। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने कहा, ‘‘हमने आपको पहले भी बताया है कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर तीन मंजिला है। भूतल पर रामलला विराजमान हैं। पहली मंजिल पर भगवान का दरबार होगा। उसके ऊपर भी एक मंजिल होगी, अभी यह तय नहीं है कि उसमें क्या होगा।''

Advertisement

परकोटा बनने के बाद लगाई जाएगी लिफ्ट

राम दरबार के दर्शन करने वाले लोग सीढ़ियों का उपयोग करके जा सकते हैं। जो लोग ऊपर जाना चाहते हैं लेकिन सीढ़ियों के सहारे नहीं जा सकते, उनके लिए हमने बहुत पहले से परकोटे से मंदिर तक जाने की व्यवस्था की है। मंदिरों के गलियारों को जोड़ने वाला परकोटा बनकर तैयार हो जाएगा। जो लोग दर्शन के लिए ऊपर जाना चाहते हैं, वे मंदिर के पीछे से जाएंगे। वहां लिफ्ट लगाने की व्यवस्था की जा रही है। जब परकोटा बन जाएगा, तो लिफ्ट लगाई जाएगी। निर्माण एजेंसी लिफ्ट लगाने की व्यवस्था कर रही है। दो लिफ्ट लगाई जाएंगी। एक लिफ्ट बड़े आकार की होगी, जिसका उपयोग व्हील चेयर से आने वाले श्रद्धालु कर सकेंगे।

इस तरह से उत्तर दिशा में एक लिफ्ट होगी, जहां से वीआईपी प्रवेश होता है। आने वाले प्रमुख लोगों और संतों के लिए एक छोटी लिफ्ट लगाई जाएगी। इस तरह से परकोटे में तीन लिफ्ट की व्यवस्था की जा रही है। 'परकोटा' मंदिरों के गलियारों को जोड़ता है। अयोध्या में तुलसी उद्यान के पास एक होटल चलाने वाले प्रज्ज्वल सिंह ने इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा लिफ्ट लगाने का कदम बुजुर्गों और शारीरिक रूप से अक्षम लोगों की मदद के लिए उठाया गया है। ये लोग दूर-दूर से प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करते हुए रामलला के दर्शन के लिए आते हैं। यह वास्तव में एक स्वागत योग्य कदम है।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए बहुत मददगार

यह निश्चित रूप से विभिन्न क्षेत्रों के भक्तों के लिए एक वरदान साबित होगा। उनके होटल में आने वाले आगंतुक कह रहे हैं कि एक बार जब राम मंदिर परिसर में लिफ्ट लग जाएगी और वह काम करना शुरू कर देगी, तो निश्चित रूप से दर्शनार्थियों की संख्या में वृद्धि होगी। दीपावली से पहले मंदिर आए लखनऊ निवासी रत्नेश वर्मा (69) का मानना है कि मंदिर परिसर में लिफ्ट लग जाने के बाद यह सर्दियों के महीनों में मंदिर आने वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए बहुत मददगार साबित होगी।

वर्मा ने कहा, ''जब लिफ्ट लग जाएंगी और जब वह काम करना शुरू कर देंगी तो सभी आयु-वर्ग के लोग आसानी से मंदिर की विभिन्न मंजिलों तक पहुंच सकेंगे और देवी-देवताओं के दर्शन कर सकेंगे।'' लखनऊ निवासी हिमांशु कुमार का मानना है कि लिफ्ट का संचालन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के लिए 'बहुत मददगार' साबित होगा। अयोध्या मेयर गिरीश पति त्रिपाठी ने संपर्क किए जाने पर ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि ‘‘लिफ्ट लगने से मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को निश्चित रूप से सुविधा होगी।''

Advertisement
×