‘वोट चोरी' के आरोपों पर राकेश टिकैत ने किया राहुल गांधी का समर्थन, कहा- किसानों की जमीनों पर कब्जा करना चाहती है सरकार
टिकैत ने बरेली के नेहरू युवा केंद्र में आयोजित किसान महापंचायत में सरकार पर गंभीर आरोप लगाए
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार के खिलाफ ‘वोट चोरी' के आरोपों पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का समर्थन करते हुए मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार किसानों की जमीनों पर कब्जा करना चाहती है।
टिकैत ने बरेली के नेहरू युवा केंद्र में आयोजित किसान महापंचायत में सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का समर्थन करते हुए कहा कि राहुल गांधी सही बोल रहे हैं। वोट चोरी तो 2014 के चुनाव से ही लोग करते आ रहे हैं। हमने तो 5 साल पहले ही कह दिया था कि वोट चोरी करके बेईमानी से सरकार सत्ता में आई है। रोजगार छीने जा रहे हैं। स्कूल बंद हो रहे हैं।
किसानों को सतर्क होना पड़ेगा
सरकार किसानों की जमीनों पर कब्जा करना चाहती है। टिकैत ने कहा कि महापंचायत का उद्देश्य अधिकारियों को सचेत करना है। सरकार जमीन उसे हड़पना चाहती है और पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। किसानों को सतर्क होना पड़ेगा।
किसानों को भी दिल्ली पर नजर रखनी पड़ेगी
केंद्र की नजर किसानों की जमीनों पर है। किसानों को भी दिल्ली पर नजर रखनी पड़ेगी। एक महापंचायत के माध्यम से हमने अधिकारियों को चेतावनी दे दी है। अगर उन्होंने अपनी सोच नहीं बदली तो हम महाआंदोलन करेंगे। इस महापंचायत में हजारों किसान शामिल हुए।