मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राज्यसभा संजय सिंह, एनडी गुप्ता और स्वाति मालीवाल आप प्रत्याशी

नयी दिल्ली (एजेंसी) आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को शुक्रवार को राज्यसभा के लिए अपना उम्मीदवार बनाया और संजय सिंह तथा एनडी गुप्ता को ऊपरी सदन में दूसरे कार्यकाल के लिए पुन:...
Advertisement

नयी दिल्ली (एजेंसी)

आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को शुक्रवार को राज्यसभा के लिए अपना उम्मीदवार बनाया और संजय सिंह तथा एनडी गुप्ता को ऊपरी सदन में दूसरे कार्यकाल के लिए पुन: नामित किया। उम्मीदवारी घोषित होने के बाद स्वाति मालीवाल ने डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) ने नामांकन की घोषणा की। पीएसी की अध्यक्षता ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की। पार्टी ने कहा, सुशील कुमार गुप्ता ने हरियाणा की चुनावी राजनीति पर अपना ध्यान केंद्रित करने की इच्छा जतायी है। सुशील का राज्यसभा के सदस्य के रूप में कार्यकाल इस महीने के अंत में समाप्त हो जाएगा। दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े घोटाला मामले में गिरफ्तार संजय सिंह को यहां एक अदालत ने नामांकन की अनुमति दे दी है।

Advertisement

Advertisement
Show comments